न्यूयॉर्क तक पहुंचे 'युद्ध' के छींटे! Hamas सपोर्टर ने Israel के स्टूडेंट्स पर बोला धावा, वायरल VIDEO देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
यह वायरल वीडियो न्यूयॉर्क से सामने आया है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि न्यूयॉर्क के कूपर यूनियन की एक लाइब्रेरी में कुछ यहूदी छात्रों ने खुद को बंद कर लिया है.
इजराइल और फिलिस्तीन के बीच छिड़े युद्ध के कारण दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद इजराइली नागरिकों की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. फिलिस्तीन समर्थित हमास का सपोर्ट करने वाले लोगों का इजराइल के नागरिकों पर गुस्सा भड़क चुका है. युद्ध भले ही इजराइल और फिलिस्तीन में चल रहा हो, लेकिन इसके छींटे उन देशों पर भी पड़ रहे हैं, जहां इजराइली नागरिक मौजूद हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बहुत ही हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फिलिस्तीन का समर्थन करने वाले लोग इजराइली छात्रों पर धावा बोलते नजर आ रहे हैं.
यह वायरल वीडियो न्यूयॉर्क से सामने आया है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि न्यूयॉर्क के कूपर यूनियन की एक लाइब्रेरी में कुछ यहूदी छात्रों ने खुद को बंद कर लिया है. दरअसल ऐसा उन्होंने इसलिए किया है, क्योंकि कुछ फिलिस्तीनी समर्थक प्रदर्शनकारी गेट के बाहर खड़े होकर 'फ्री फिलिस्तीन' के नारे लगा रहे हैं और लगातार दरवाजा पीट रहे हैं. इस घटना से लाइब्रेरी के अंदर बंद यहूदी छात्र काफी डरे हुए हैं. जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि प्रदर्शनकारी लगातार दरवाजा पीट रहे हैं. जबकि यहूदी छात्र अपनी सुरक्षा के मद्देनजर लाइब्रेरी में बंद हैं.
7000 से ज्यादा लोगों की मौत
द टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट की मानें तो, न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट का हवाला देते हुए यह बताया गया है कि इन यहूदी छात्रों को कूपर यूनियन की इस लाइब्रेरी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. बता दें कि इजराइल और फिलिस्तीन समर्थित हमास के बीच जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर को हुई थी. हमास ने एक के बाद एक इजराइल पर कई रॉकेट बरसाकर इस युद्ध की चिंगारी भड़काई थी. हमास द्वारा छेड़े गए संघर्ष से निपटने के लिए इजराइल ने भी तुरंत युद्ध की घोषणा कर डाली थी. इस युद्ध में दोनों पक्षों की अब तक 7000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: मुंबई में आवारा कुत्तों का आतंक, पोस्टमैन को घेरकर किया अटैक, हैरान करने वाला VIDEO VIRAL