इजराइल में 'मौत का तांडव', महिलाओं पर हो रहा जुल्म, देखें दिल दहलाने वाले ये 7 VIDEO
Israel Hamas War: इस युद्ध की शुरुआत 7 अक्टूबर को तब हुई, जब हमास के लड़ाकों ने एक-एक कर जमीन, हवा और समुद्र से इजराइल पर 5000 रॉकेट दागना शुरू कर दिया.
Israel Palestine War: फिलिस्तीनी हथियारबंद लड़ाकों द्वारा गाजा पट्टी से इजराइल पर किए गए हमले के बाद मुल्क के हालात बिगड़ते जा रहे हैं. क्या औरत, क्या बच्चे और क्या बुजुर्ग, लड़ाकों ने सभी को अपनी साजिश के तहत निशाना बनाना शुरू कर दिया है. हालांकि इजराइल भी फिलिस्तीनी समर्थक हमास (Hamas) के खूनी इस हमले का बदला पूरी मजबूती के साथ ले रहा है. इस लड़ाई की शुरुआत 7 अक्टूबर को तब हुई, जब हमास के लड़ाकों ने एक-एक कर जमीन, हवा और समुद्र से इजराइल पर 5000 रॉकेट दागना शुरू कर दिया.
हमास ने ऐसे वक्त पर इजराइल पर हमला बोला, जब वो इस हमले के लिए तैयार नहीं था. हालांकि इजराइली सैनिक भले ही तैयार न रहे हों, लेकिन जिस तरीके से वे फिलिस्तीनी और हमास लड़ाकों को सबक सिखा रहे हैं, इससे उनकी मजबूती का अंदाजा लगाया जा सकता है. बताया जा रहा है कि रॉकेट हमले से शुरू हुए इस युद्ध में अब तक इजराइल के 250 से ज्यादा नागरिक मारे गए हैं. जबकि लगभग 1400 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इजराइल द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में 232 से ज्यादा फिलिस्तीनियों ने भी अपनी जान गंवा दी है.
बिगड़ते जा रहे हालात
इस समय देश के हालात बेहद बुरे हैं. लड़ाकों को जहां कहीं भी दुश्मन देश के लोग नजर आ रहे हैं, वे उनपर या तो हमला बोल रहे हैं या अपहरण कर उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इजराइल और हमास के बीच छिड़े युद्ध के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो को देखकर आप वहां के मौजूदा हालातों का बखूबी अंदाजा लगा सकते हैं. आइए कुछ वीडियोज़ पर नजर डालें...
यहां देखें वीडियो
वीडियो नंबर 1-
वीडियो नंबर 2-
वीडियो नंबर 3-
वीडियो नंबर 4-
वीडियो नंबर 5-
वीडियो नंबर 6-
वीडियो नंबर 7-