Israel Palestine War: इजराइल और फिलिस्तीन के बीच छिड़ा खून के युद्ध अब भयावह रूप लेता जा रहा है. हर बदलते दिन के साथ मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. घायलों की संख्या बढ़ रही है. दोनों में से कोई पीछे हटने का नाम नहीं ले रहा है. मौजूदा हालातों को देखकर यही लग रहा है कि ये जंग भी रूस और यूक्रेन की तरह लंबी खिचने वाली है. हालांकि ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि युद्ध का समापन कैसे होगा और किस पक्ष को फतेह मिलेगी. लेकिन वर्तमान हालात काफी चिंताजनक हैं. आलम ये है कि इजराइल की सेना में शामिल होने के लिए हजारों लोगों को ड्यूटी पर तैनात होने के लिए बुलावा भेजा गया है.


ड्यूटी पर तैनात होने के लिए बुलाए गए सैकड़ों लोगों में एक उरी मिंटजर और एलिनोर योसेफिन भी शामिल हैं, जिन्हें सैन्य रिजर्व में रखा गया है. यानी ये कपल अब इजराइल की सुरक्षा की खातिर सेना में शामिल होने जा रहा है. दरअसल ये कपल एक दूसरे से बेहद प्यार करता है. हालांकि इन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि हमास इजराइल पर अचानक हमला बोलकर युद्ध को हवा दे देगा. इजराइल में बिगड़ते हालात के मद्देनजर इस कपल को सेना में शामिल होने के लिए बुलाया गया है. सेना में शामिल होने से पहले इस कपल ने शादी करने का फैसला किया. 


परिवार की मौजूदगी में रचाई शादी


शनिवार को हुए हमले के अगले दिन यानी रविवार की रात को दोनों ने एक शादी समारोह का आयोजन किया, जिसमें परिवार के कुछ करीबी लोग शामिल हुए. दोनों ने एक दूसरे का आखिरी सांस तक साथ देने का वादा करके शादी कर ली. जिस वक्त इस कपल को सेना में शामिल होने के लिए बुलाया भेजा गया, उस वक्त ये दोनों थाईलैंड के टूर पर थे. हमले की जानकारी मिलते ही दोनों जल्दी इजराइल पहुंचे. 


तैनात किए गए 3 लाख रिजर्विस्ट्स 


मिंटजर ने कहा, 'मैंने इस पल का ख्वाब (शादी का ख्वाब) हजारों बार देखा था. लेकिन यह सबकुछ इस तरह से होगा मैंने कभी नहीं सोचा था. मुझे अपनी सबसे बेहतरीन दोस्त से बेहद प्यार है. वो मेरा अतीत, वर्तमान और भविष्य सबकुछ है.' इजराइल डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने बताया कि 3,00,000 रिजर्विस्ट्स को सेना में शामिल होने के लिए बुलाया गया है. ऐसा कभी नहीं हुआ कि इतनी जल्दी इतने बड़ी संख्या में इतने सारे रिजर्विस्ट कभी जुटाए गए हों. हमने 48 घंटों में ही 3,00,000 रिजर्विस्ट्स जुटा लिए.


ये भी पढ़ें: इजराइली शख्स को सेना से आया बुलावा, तो देश के खातिर पत्नी 'India' को कहा अलविदा, अब जंग के मैदान में मारी एंट्री