Israel Palestine War: इजराइल और फलस्तीन समर्थक हमास के बीच चल रहे युद्ध में अब तक दोनों पक्षों के 1600 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. अकेले इजराइल में ही 900 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. युद्ध की शुरुआत होने के बाद से ही इजराइल में बड़े पैमाने पर युवाओं को सेना में भर्ती किया जा रहा है. इन सभी को रिजर्व पर रखा गया है, यानी कि जरूरत पड़ने पर युद्ध के मैदान में उतरा जाएगा. इसमें वो लोग भी शामिल हैं, जो पहले सेना में काम कर चुके हैं. 


इजराइल में पुरुषों के लिए सेना में 32 महीने और महिलाओं के लिए 24 महीने नौकरी करना अनिवार्य होता है. यही वजह है कि इजराइल का लगभग हर नागरिक एक सैनिक होता है. जिन लोगों को हमास से लड़ने के लिए सेना में फिर से शामिल किया जा रहा है, उसमें पत्रकार हनान्या नफ्ताली भी शामिल हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि वह इजराइल की सेना में सर्विस देने के लिए फिर से लौट रहे हैं. 


इजराइल की सेवा करने के लिए हुई नियुक्ति


नफ्ताली ने जिस तस्वीर को शेयर किया है, उसमें वह अपने पत्नी इंडिया नफ्ताली को गले लगाते हुए देखे जा सकते हैं. दरअसल, नफ्ताली की पत्नी का नाम इंडिया है और वह उनकी गैरमौजूदगी में उनके एक्स हैंडल और सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ऑपरेट कर रही हैं. 



उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मुझे अपने देश इजराइल की सेवा और रक्षा करने के लिए नियुक्त किया जा रहा है. मैंने अपनी पत्नी इंडिया को अलविदा कह दिया है. उसने मुझे दुआओं और ऊपर वाले की सुरक्षा के साथ विदा किया. अब से वह मेरी तरफ से पोस्ट करेंगी, उनके साथ अच्छा व्यवहार करें.'


इजराइल को मिला अमेरिका-ब्रिटेन का साथ


वहीं, अमेरिका ने कहा है कि वह हमास से लड़ने के लिए इजराइल को और भी ज्यादा मिलिट्री सपोर्ट देने वाला है. इसमें एक्सट्रा हथियार, सप्लाई और हथियारों को इजराइली डिफेंस फोर्स को भेजा जाना शामिल है. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने खुद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को इस बात का आश्वासन दिया है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी इस चुनौतीपूर्ण घड़ी में इजराइल का साथ देने के लिए प्रतिबद्धता जताई है.


ये भी पढ़ें: न्यूयॉर्क में लड़के ने दी 'मौत को दावत', चलती ट्रेन की छत पर खड़ा होकर दिखाने लगा 'खतरनाक' कारनामा- VIDEO