इजराइल और फलस्तीन की जंग अब खूंखार रूप ले चुकी है. हमास लड़ाकों को दुश्मन देश के लोग जहां कहीं भी नजर आ रहे हैं, वे उनपर हमला बोल दे रहे हैं. हालांकि इजराइल सैनिक भी डटकर अपने शत्रुओ से लोहा ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर इजराइल के साथ फलस्तीन के युद्ध की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें युद्ध का दंश झेलते लोगों को देखा जा सकता है. रॉकेट को आसमान में गरजते देखा जा सकता है. सैनिकों को दुशमनों से भिड़ते देखा जा सकता है. 


हालांकि इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई तारीफ करता नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इजराइल की एक महिला सैनिक दो हमास लड़ाकों को बंदूक की नोंक पर कंट्रोल कर रही है. इजराइली सैनिक ने दो लड़ाकों की ओर बंदूक तानी हुई है. ये दोनों ही लड़ाके महिला सैनिक से कुछ दूरी पर खड़े हैं. उन्होंने पूरे कपड़े भी नहीं पहने हुए हैं. उनके चेहरे पर डर की लकीरें साफ-साफ देखी जा सकती हैं. 


बड़े पैमाने पर हुआ जान-माल का नुकसान


फलस्तीन समर्थक हमास ने इजराइल पर शनिवार को 5000 रॉकेट दागने का दावा किया. इस तरह हमास और इजराइल के बीच युद्ध की शुरुआत हुई. इजराइल ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा पट्टी पर हमला बोला है. यहां पर हमास अपनी सरकार चलाता है और यहीं से ही इजाराइल के ऊपर हवाई हमले किए जाते हैं. अब तक फलस्तीन और इजराइल दोनों ही जगहों पर 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि घायलों की संख्या दोनों ही जगह 1500 से ज्यादा है. इस हमले से बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है. 



भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी


इजराइल में बिगड़े हुए हालात को देखते हुए भारतीय दूतावास ने वहां मौजूद भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया, 'इजराइल में वर्तमान स्थिति को देखते हुए, इजराइल में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध किया जाता है कि वे सतर्क रहें और स्थानीय अधिकारियों की सलाह के अनुसार सुरक्षा नियमों का पालन करें. कृपया सावधानी बरतें, अनावश्यक आवाजाही से बचें और सुरक्षित स्थलों के करीब रहें.' इजराइल में 18000 के करीब भारतीय नागरिक रहते हैं.



ये भी पढ़ें: इजराइल में 'मौत का तांडव', महिलाओं पर हो रहा जुल्म, देखें दिल दहलाने वाले ये 7 VIDEO