इजराइल में महिलाओं के साथ 'बर्बरता', Hamas ने एक-एक कई महिला सैनिकों को दी दर्दनाक 'मौत', सामने आया खौफनाक VIDEO
Israel Hamas War: इस वीडियो में हमास के बर्बर लड़ाकू इजरायली महिला सैनिकों की बेरहमी से हत्या करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो इतना खौफनाक है कि इसे देखकर आपका दिल दहल सकता है.

Israel Palestine War: इजराइल और फिलिस्तीन की बीच छिड़ी जंग का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. युद्ध शुरू हुए 10 दिनों का वक्त बीत चुका है, लेकिन अभी-भी दोनों पक्षों के हौसले बुलंद हैं. दोनों में से कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है. इस युद्ध में अब तक 4000 के करीब लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. घायलों की संख्या भी दिन-ब-दिन बढ़ रही है. सोशल मीडिया पर आए दिन युद्ध से जुड़े रूह कंपाने वाले वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन दिनों एक वीडियो इंटरनेट पर काफी सर्कुलेट हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए हैं.
दरअसल इस वीडियो में हमास (Hamas) के बर्बर लड़ाकू इजरायली महिला सैनिकों की बेरहमी से हत्या करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो इतना खौफनाक है कि इसे देखकर आपका दिल दहल सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि फिलिस्तीन समर्थित हमास के बंदूकधारियों ने इजरायल के एक परिसर में घुसपैठ कर दी, जहां कई इजराइली युवा महिला सैनिक मौजूद थीं. बंदूकधारियों ने आईडीएफ सीमा चौकी पर एकाएक हमला बोला और वहां मौजूद महिला सैनिकों पर ताबड़तोड़ ग्रेनेड फेंकना शुरू कर दिया. ग्रेनेड फेंकने से मन नहीं भरा तो लड़ाकुओं ने महिलाओं पर बंदूक तान दी और एक-एक कर सभी को मौत के घाट उतार डाला.
महिला सैनिकों पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां
वीडियो में महिलाओं को एक टेबल के नीचे छिपकर अपनी जान बचाते हुए देखा जा सकता है. हालांकि जब हमास के बंदूकधारियों ने घुसपैट की तो उनकी नजर इन महिला सैनिकों पर पड़ गई. बस फिक क्या था, इन लोगों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलाबारी करना शुरू कर दिया. अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत सैनिकों को कैदी बनाने के बजाय लड़ाकुओं ने कुर्सी को साइड किया और प्वाइंट ब्लैंक रेंज से महिलाओं को गोली मारना शुरू कर दिया. यह नरसंहार यहीं खत्म नहीं हुआ. लड़ाकुओं ने तब तक महिलाओं पर फायरिंग की, जब तक कि उनके हांफने या सिसकियों की आवाज आना बंद नहीं हो गई.
ये भी पढ़ें: रात को सोने से पहले मोबाइल को चार्ज पर लगाते हैं? एक्सपर्ट से जानिए ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

