Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तेंदुए को ढूंढना है टेढ़ी खीर, क्या 10 सेकेंड में खोज पाएंगे आप
Trending News: हाल ही में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है, इसमें एक तेंदुए छिपा हुआ है. जिसे खोजने में यूजर्स का दिमाग चकरा गया है. क्या आप इसे 10 सेकंड में खोज सकते हैं.
Trending News: आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को यूजर्स के लिए कुछ नया टास्क खोजते देखा जाता है. जिसे पूरा कर पाना बेहद मुश्किल होता है. ऐसे टास्क यूजर्स की दिमागी कसरत कराते नजर आती हैं. फिलहाल हम आपके लिए एक ऐसी ही सिर खुजाने वाला टास्क लेकर आए हैं. जिसे पूरा करने में हर किसी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
दरअसल हमारे देश के जंगलों में पाए जाने वाले कुछ खूंखार जानवरों में तेंदुए सबसे आम जानवर हैं. जो अक्सर आबादी वाले इलाके में भी शिकार करते नजर आते हैं. ऐसे में वह दूसरे जीवों या इंसानों की नजरों से बचने के लिए कैमॉफ्लाज का इस्तेमाल करते नजर आते हैं. जिसके कारण वह अपने आस-पास की जगह में पूरी तरह से गायब हो जाते हैं.
What a brilliant camouflage. How many can spot the leopard?
— Dharamveer Meena, IFS🌲 (@dharamveerifs) December 20, 2022
pc: Hemant Dabi pic.twitter.com/jwlrCwUpzJ
हाल ही में एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है. जिसमें एक तेंदुआ भी कहीं छुपा है. जिसे शेयर करते हुए यूजर्स को इसे तलाशने का टास्क दिया जा रहा है. फिलहाल यह तस्वीर देख कई लोग अपना माथा पकड़ ले रहे हैं. क्योंकी तस्वीर में एक तेंदुए को खोज पाना काफी मुश्किल हो रहा है. वहीं कुछ तेज तर्रार निगाह वाले यूजर्स ने इसे खोज निकाला है.
Hello, I’m Right Here. pic.twitter.com/pgjhx8pz1I
— Dharamveer Meena, IFS🌲 (@dharamveerifs) December 21, 2022
तस्वीर को हेमंत डाबी नाम के शख्स ने क्लिक किया है, जिसे अब सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर देखा जा रहा है. तस्वीर को आईएफएस अधिकारी धर्मवीर मीणा ने भी शेयर किया है. वहीं इस तस्वीर में एक पेड़ की डाल और बैकग्राउंड में मिट्टी का ढेर दिखाई दे रहा है. जिसके पास ही एक तेंदुआ भी नजर आ रहा है. कुछ यूजर्स ने इस टास्क को पूरा करते हुए कमेंट करते हुए जवाब भी दिया है.
यह भी पढ़ेंः Video: मछली ने पलभर में किया सांप और बिच्छू का काम तमाम,