Watch: पिज्जा-पास्ता खाने वाले इटैलियन शख्स को बेटी के बॉयफ्रेंड ने खिला दिया समोसा, पहली बाइट लेते ही ऐसी थी हालत
Trending Video: एक भारतीय युवक अपनी इटैलियन गर्लफ्रेंड के पिता को पटाने के लिए और उन्हें खुश करने के लिए समोसा खिला देता है.
Italian Man Eating Samosa: भारत के गोलगप्पे-चाट जैसे तमाम स्ट्रीट फूड्स दुनिया भर में मशहूर हैं. भारत के इस स्ट्रीट फूड्स को देखकर दुनिया भर के लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. भारत के चटपटे और लजीज खाने को खिलाकर आप किसी से बड़े-बड़े राज जान सकते हैं या फिर अपने मन की बात मनवा सकते हैं. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला है. इस इस शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड के पिता को इंप्रेस करने के लिए ऐसी ही एक भारतीय डिश का सहारा लिया है.
दरअसल, एक भारतीय युवक अपनी इटैलियन गर्लफ्रेंड के पिता को पटाने के लिए और उन्हें खुश करने के लिए समोसा खिला देता है. इस दौरान समोसा खाते इटैलियन शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हर कोई समोसे का स्वाद आते ही इस शख्स के रिएक्शन को बार बार देखना पसंद कर रहा है.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि अंबरा के पिता ने समोसा खाने से पहले उसके ऊपर थोड़ी सी हरी चटनी डाली. इसके बाद जैसे ही उन्होंने समोसे की पहली बाइट ली, वह खुशी के मारे उछल पड़े और डांस करने लगे. वीडियो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पेज के एडमिन ने लिखा, 'पहली बार भारतीय फूड ट्राइ कर रहा हूं.' वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और हर कोई लड़के के इस तरीके के खूब चर्चे कर रहा है.
ये भी पढ़ें:
Watch: नन्ही सी बच्ची के दिमाग के आगे फेल हुई मां, चल दी ऐसी चालाकी सोच भी नहीं सकते आप