गुड लुक्स की वजह से वायरल होना इस मॉडल को पड़ा भारी, दिखा दिया गया मेट गाला इवेंट से बाहर का रास्ता!
Met Gala Viral Model: सोशल मीडिया पर मामला वायरल हो रहा है. जिसमें एक मॉडल ने यह दावा किया कि उसके अच्छे दिखने के चलते. उसे इस साल के मेट गाला इवेंट से बाहर कर दिया गया. क्या है मामला चलिए जानते हैं.
Met Gala Viral Model: दुनिया में कई जगह तरह-तरह के इवेंट होते हैं. इनमें कुछ फैशन इवेंट भी होते हैं. ऐसा ही एक इवेंट कुछ दिनों पहले अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हुआ था. इस इवेंट का नाम था मेट गला. इस इवेंट में में दुनिया भर के तमाम सेलिब्रिटी हिस्सा लेते हैं. सालाना यह इवेंट मई महीने के पहले सोमवार को होता है.
इस साल भी बड़े ही भव्य तरीके से यह इवेंट आयोजित हुआ. दुनिया के तमाम बड़े सेलिब्रिटी समेत भारत के भी कई बड़े सेलिब्रिटीज ने हिस्सा लिया. एक मॉडल ने यह दावा किया की उसके अच्छे दिखने के चलते. उसे इस साल के मेट गाला इवेंट से बाहर कर दिया गया. कौन है यह मॉडल क्या है या पूरा मामला चलिए जानते हैं.
अच्छे दिखने के चलते बाहर हुआ इटालियन मॉडल
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बड़े ही अजीब तरह का मामला वायरल हो रहा है. हाल ही में न्यूयॉर्क में भव्य मेट गाला इवेंट हुआ. जिसमें दुनिया के तमाम चमकते सितारों ने शिरकत की. लेकिन इसी बीच एक इटालियन मॉडल यूजेनियो कैस्निघी ने मेट गाला इवेंट के ऑर्गेनाइजर्स पर एक बड़ा इल्जाम लगाया.
यूजेनियो कैस्निघी का दावा है कि उसके अच्छे दिखने के चलते उसे मेट गाला में इस साल नहीं आने दिया गया. यूजेनियो कैस्निघी अपने टिकटोक अकाउंट पर वीडियो शेयर करके इस बात का खुलासा किया. सोशल मीडिया पर यूजेनियो कैस्निघी का यह दावा खूब वायरल हो रहा है.
काइली जेनर के साथ दिखा था पिछले साल
यूजेनियो कैस्निघी इटली के उभरते हुए मॉडल हैं. इंस्टाग्राम पर यूजेनियो कैस्निघी के 2 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स है. यूजेनियो कैस्निघी पिछले साल न्यूयॉर्क में हुए मेट गाला इवेंट में दिखाई दिए थे. जहां वह मशहूर मॉडल काइली जेनर के बगल से गुजरते हुए दिखाई दिए थे.
सोशल मीडिया पर पिछले साल यूजेनियो कैस्निघी की काइली जेनर के साथ की तस्वीर काफी वायरल हुई थी. इटालियन मॉडल ने अपनी वायरल वीडियो में यह दावा किया है कि काइली जेनर के बगल से गुजरने पर पूरी स्पॉट लाइट उन पर आ गई थी. और इसी के चलते मेट गाला ने इस साल उन्हें नहीं बुलाया.
यह भी पढ़ें: चलते ट्रैफिक के बीच 328 की स्पीड से दौड़ाई कार, वीडियो देखने वालों ने थाम लिया अपना दिल