सड़क दुर्घटना में बेटे की दर्दनाक 'मौत', पैरेंट्स ने कहा- फुटपाथ से उसका खून साफ करने के लिए मांगे गए हजारों रुपये
डेविड के साथ जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त वो स्कूटर चला रहे थे. डेविड अपनी मस्ती में मग्न थे. हालांकि उन्हें इस बात का अदाजा नहीं था कि उनके साथ एक खतरनाक हादसा होने वाला है.
ओवरस्पीडिंग और शराब पीकर गाड़ी चलाने की वजह से दुनियाभर में आए दिन कई दुर्घटनाएं होती हैं. इन दुर्घटनाओं में कई मासूम लोग अपनी जान गंवा देते हैं. लेकिन फिर भी कुछ ढीट लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते. वे अपनी जान को तो खतरे में डालते ही हैं, साथ ही साथ सड़क पर चल रहे दूसरे लोगों की जिंदगी के साथ भी खेल जाते है. इटली में शराब पीकर गाड़ी चला रहे एक पुलिस ऑफिसर ने एक 17 साल के लड़के की जान ले ली.
इस लड़के का नाम डेविड पावन था. डेविड के साथ जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त वो स्कूटर चला रहे थे. डेविड अपनी मस्ती में मग्न थे. हालांकि उन्हें इस बात का अदाजा नहीं था कि उनके साथ एक खतरनाक हादसा होने वाला है. डेविड अपनी लेन में चल रहे थे, तभी पीछे से पुलिस ऑफिसर की गाड़ी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका सड़क पर ही खून बहने लगा. हादसा इतना गंभीर था कि डेविड की मौके पर ही मौत हो गई.
माता पिता का चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस ऑफिसर का नाम सैमुअल सेनो है, जिसे पेसे के एक घर में नजरबंद किया गया है. क्योंकि उसके ऊपर डेविड की हत्या करने का केस चल रहा है. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमुअल शराब पीकर गाड़ी चला रहा था. इसी वजह से ये हादसा हुआ, जिसका शिकार डेविड हो गया. हादसे की यह घटना 8 मई 2022 की है. हालांकि इस घटना को लेकर अब डेविड के माता-पिता ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.
जल्दी भुगतान करने की दी धमकी
डेविड के माता-पिता ने बताया कि जिस फुटपाथ पर डेविड ने दम तोड़ा था, वहां काफी खून पड़ा हुआ था. जिसे साफ करने के लिए उन्हें 16,200 रुपये (£157) का बिल भेजा गया. पहले तो उन्हें लगा कि शायद किसी से गलती हो गई होगी या ये बिल किसी तरह का कोई मजाक होगा. लेकिन यह कोई मजाक नहीं था. ये बिल उन्हें डेविड के खून को साफ करने की लागत के रूप में भेजा गया था. माता-पिता ने बताया कि स्कूटर का मलबा और डेविड के खून को साफ करने के लिए उन्होंने चेतावनी दी और कहा कि जल्दी पैसों का भुगतान करें नहीं तो जुर्माना बढ़ता ही चला जाएगा. यह काफी चौंकाने वाली बात थी. क्योंकि वह पहले से ही अपने बेटे की मौत से काफी सदमे में थे.
ये भी पढ़ें: सीमा हैदर ने काटा पीएम मोदी का बर्थडे केक, पाकिस्तान तक हो गई चर्चा- वायरल वीडियो