यहां करेंगे शादी तो खर्च के पैसे होंगे रिफंड, मिलेंगे इतने लाख रुपये
सेंट्रल इटली का लाज़ियो क्षेत्र ( Lazio Region) शादी से संबंधित खर्चों पर करीब 1,67,000 रुपये तक के रिफंड की पेशकश कर रहा है. इस रिफंड में इवेंट कंपनियों, खानपान, फूलवाला और सजावट की सर्विस शामिल हैं.
इटली में जोड़ों को उनकी ड्रीम वेडिंग (Dream Wedding) की मेजबानी के लिए 1.7 लाख रुपये तक दिए जा रहे हैं. सेंट्रल इटली का लाज़ियो क्षेत्र (Lazio Region) शादी से संबंधित खर्चों पर करीब 1,67,000 रुपये तक के रिफंड की पेशकश कर रहा है. इस रिफंड में इवेंट कंपनियों, खानपान, फूलवाला और सजावट की सर्विस शामिल हैं. कोलोसियम जैसे प्रतिष्ठित स्थापत्य स्मारक और स्पेनिश स्टेप्स और ट्रेवी फाउंटेन समेत कई लोकप्रिय विवाह समारोह स्थल लाजियो में स्थित हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शादी के लिए तैयारी इतालवी (Italian Couples) और विदेशी जोड़े ( Foreign Couples) इवेंट कंपनियों, कैटरर्स, फूलों की सेवाओं सहित शादी से संबंधित खर्च के लिए 1,67,000 रुपये तक के रिफंड के हकदार हैं.
वेडिंग के खर्चों पर वापस मिलेंगे 1.7 लाख रुपये
दुनिया इस बात को मानती है कि इटली (Italy) शादियों के लिए एक बेहद ही लोकप्रिय और आकर्षक जगह है. इस देश ने अनगिनत सेलिब्रिटी शादियों की मेजबानी की है. खास तौर से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Virat Kohli and Anushka Sharma) की शादी यहीं हुई थी. किम कार्दशियन, कान्ये वेस्ट की शादी भी यही हुई. हालांकि कोराना महामारी की वजह से यहां इस तरह की इवेंट पर काफी प्रभाव पड़ा. महामारी के कारण इटली में पर्यटन उद्योग पर काफी असर पड़ा. महामारी का असर कुछ कम पड़ने पर पर्यटन उद्योंगों में ग्रोथ की उम्मीद बन रही है. इटली का लाजियो क्षेत्र अपने व्यवसाय को फिर से बेहतर प्रदर्शन करने वाले विवाह स्थल के रूप में पुनर्जीवित करने के लिए संघर्ष कर रहा है.
1 जनवरी से 31 दिसंबर 2022 के बीच शादी करने पर रिफंड
लाज़ियो क्षेत्र के अध्यक्ष निकोला ज़िंगरेट्टी ने कहा कि आर्थिक संकट से बुरी तरह प्रभावित क्षेत्र का समर्थन करने के लिए योजना बनाने की जरुरत है. ताकि यहां उद्योंगों को फिर से बढ़ावा मिल सके. जानकारी के मुताबिक शादी करने जा रहे जोड़े अगर पैसे की वापसी चाहते हैं तो इस योजना में पात्र होने के लिए उन्हें 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2022 के बीच शादी करनी होगी.
ये भी पढ़ें:
नाराज प्रेमिका को मनाना अब हुआ काफी आसान, शख्स ने अनोखा डांस कर किया इंप्रेस
सैकड़ों फीट की ऊंचाई से शख्स ने मारी छलांग, फिर भी जमीन पर सही सलामत पहुंचा, ये थी वजह