Italian Man Dodge Vaccine With Silicon Arm: इटली से अजीबोगरीब खबर सामने आई है. यहां एक शख्स ने कोरोना वैक्सीन से बचने के लिए कुछ ऐसा तरीका अपनाया, जिसे जानकार हर कोई दंग रह गया. हालांकि, उसकी चालाकी चली नहीं और वह पकड़ा गया. लेकिन, जब हम आपको उस शख्स की हरकत के बारे में बताएं तो आप एक बार के लिए जरूर सोचेंगे कि कहां से आते हैं ऐसे लोग, जो कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने वाली वैक्सीन लेने में इस कदर परहेज करते हैं.
सिलिकॉन का हाथ लेकर वैक्सीन लगवाने पहुंचा
दरअसल, जिस शख्स की बात हो रही है, वह सबको धोखा देकर यह दिखाना चाहता था कि उसने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है. इसीलिए उसने सिलिकॉन के हाथ में वैक्सीन लगवाने की तरीका निकाला. वह सिलिकॉन का हाथ लगवाकर वैक्सीन की टीका लेने पहुंचा लेकिन पकड़ा गया. घटना नॉर्थवेस्ट इटली के बिएला की है. शख्स की उम्र 50 साल बताई जा रही है. उसे कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट चाहिए था लेकिन वैक्सीन नहीं लगवानी थी. इसीलिए उसने यह चालाकी करनी चाही.
शख्स की हरकत से नर्स को हुआ शक
रिपोर्ट्स के अनुसार, शख्स को कोरोना सर्टिफिकेट चाहिए था इसलिए उसने यह तरीका अपना कर सर्टिफिकेट हासिल करने की कोशिश की. वह एक वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचा, जहां वह वैक्सीन लगवाने के लिए जब बैठा तो नर्स ने शख्स से शर्ट की स्लीव ऊपर करने के लिए कहा लेकिन शख्स ने ऐसा न करके शर्ट के ऊपरी बटन खोले और बांह का कुछ हिस्सा सामने कर दिया. फिर जब नर्स ने इंजेक्शन लगाने से शख्स की बांह को छुआ तो उसे शक हुआ क्योंकि सिलिकॉन और असली स्किन में अंतर होता है.
असली हाथ के ऊपर लगाया था सिलिकॉन का हाथ
दरअसल, शख्स ने अपने हाथ के ऊपर ही सिलिकॉन का हाथ फिट कर लिया था. नर्स को जब शख्स पर शक हुआ तो उसने उससे पूरा हाथ दिखान के लिए कहा लेकिन वह आनाकानी करने लगा, यहीं से उसकी चोरी का खुलासा हो गया.
यह भी पढ़ें-
Cash Flew Out of Armored Vehicle: बख्तरबंद ट्रक से उड़ाए गए नोट, अपनी कारें छोड़ लूटने लगे लोग, हाईवे हुआ जाम
Viral Video: साइकिल चुराने घर में घुसा चोर, फिर जो हुआ उसे देखर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप