Watch: ITBP के सिपाही ने बप्पी लहिरी को दी खास अंदाज में श्रद्धांजलि, गाया चिरोदिनी तुमी जे आमार
Trending Video: महान गायक और संगीतकार बप्पी लहिरी का मंगलवार को निधन हो गया. जिसके बाद हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. इसी क्रम में ITBP ने उन्हें खास अंदाज में याद किया है.
Trending News In Hindi: जानेमाने संगीतकार और म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहिरी का 15 फरवरी को 69 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हो गया. वह लंबे समय से बिमार चल रहे थे, जिसके इलाज के दौरान उनकी मंगलवार को मौत हो गई. जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर फिल्म जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. वहीं अब ITBP ने खास अंदाज में उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
महान गायक और संगीतकार के निधन पर यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लेते हुए डिस्को किंग को श्रद्धांजलि दी है. वहीं इस बीच ITBP ने बप्पी लहिरी को खास अंदाज में श्रद्धांजलि देने की कोशिश की है. जिसकी चर्चा इस समय जोरों पर हो रही है. ITBP के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो जारी कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है. जिसमें एक आईटीबीपी कर्मियों को बप्पी दा के सुपरहिट ट्रैक में से एक को गाते हुए देखा जा सकता है. जिसने सोशल मीडिया पर नेटिज़न्स का ध्यान खींचा है.
दिल में हो तुम...
— ITBP (@ITBP_official) February 16, 2022
Constable Sovan Banerjee of ITBP sings to pay tribute to legendary Music Director, Composer and Singer Bappi Lahiri.#BappiLahiri#Himveers pic.twitter.com/fP2R84JWk0
ऑफिशियल ITBP ट्विटर अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो में कांस्टेबल सोवन बनर्जी को 1987 की फिल्म सत्यमेव जयते से दिल में हो तुम सॉन्ग को गाते हुए देखा जा सकता है. वहीं जैसे ही क्लिप आगे बढ़ती है वीडियो में कांस्टेबल सोवन बनर्जी को बप्पी लहिरी के सबसे हिट सॉन्ग का मूल बंगाली संस्करण 'चिरोदिनी तुमी जे आमार' को भी गाते देखा जा सकता है.
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को हजारों की संख्या में व्यूज मिल गए हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर हर कोई कांस्टेबल सोवन बनर्जी की सराहना करने के साथ ही बप्पी दा को श्रद्धांजलि देते दिख रहा है. बता दें कि चिरोदिनी तुमी जे आमार सॉन्ग बप्पी लहिरी के सुपरहिट गानों में से एक है. जो कि 'अमर संगी' फिल्म का गीत है. जिसे किशोर कुमार ने अपनी आवाज दी थी फिल्म में प्रोसेनजीत चटर्जी और रितुपर्णा सेनगुप्ता मुख्य भूमिका में थे.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: डांस के बीच स्टंट दिखाना युवकों को पड़ा भारी, हुआ ये हाल कि छूटी लोगों की हंसी