Watch: लता मंगेशकर को जवान ने दी ऐसी भावुक श्रद्धांजलि, हर किसी की आंखों को नम कर देगा ये VIDEO
ITBP Jawan Video: ITBP के जवान ने सैक्सोफोन के द्वारा ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गाना बजाया. जवान का ये वीडियो जो कोई भी देख रहा है वो भावुक हो रहा है और हर किसी की आंखों से आंसू भी निकल रहे हैं.
ITBP Jawan Pays Tribute To Lata Mangeshkar: भारत रत्न और स्वर कोकिला लता मंगेशकर का रविवार तड़के 92 साल की उम्र में निधन हो गया. लता मंगेशकर 8 जनवरी से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं और डॉक्टर्स की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही थी. लता मंगेशकर के निधन से देश विदेश में शोक की लहर दौड़ गई है. बड़े बड़े नेता, अभिनेता से लेकर क्रिकेटर्स हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. ऐसे में ITBP के एक जवान की स्वर कोकिला को श्रद्धांजलि देते वीडियो सामने आया है जो कि खूब वायरल हो रहा है.
सामने आए इस वीडियो में आप दे सकते हैं कि ITBP के जवान ने सैक्सोफोन के द्वारा ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गाना बजाया. जवान का ये वीडियो जो कोई भी देख रहा है वो भावुक हो रहा है और हर किसी की आंखों से आंसू भी निकल रहे हैं.
इस जवान का नाम मुजम्मल हक है. यह जवान आईटीबीपी में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. नेटिजंस इस वीडियो को जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं.
ए मेरे वतन के लोगों...
— ITBP (@ITBP_official) February 6, 2022
स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर को कांस्टेबल मुजम्मल हक़, आईटीबीपी की भावभीनी श्रद्धांजलि।
Ae Mere Watan Ke Logon...
Constable Mujammal Haque of ITBP pays tribute to Swar Kokila Bharat Ratna Lata Mangeshkar.#LataMangeshkar pic.twitter.com/PKUfc47jK4
इस वीडियो को ITBP ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से जवान का वीडियो शेयर किया है. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘ऐ मेरे वतन के लोगों.. स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर को कांस्टेबल मुजम्मल हक, आईटीबीपी की भावभीनी श्रद्धांजलि’.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ऐ मेरे वतन के लोगों’ गाने को कवि प्रदीप ने लिखा है. गाने को जब लता मंगेशकर ने सुना तो वो रोने लगी थीं. इसके बाद जब लता मंगेशकर ने ये गाना गाया तो पूरा देश रो उठा. आज भी हर देशभक्ति के मौके पर लता मंगेशकर का ये गाना बजता है.
ये भी पढ़ें:
Watch: आपके भी घर में रखे दूध की हो रही है चोरी, देखिए कैसे अपने काम को अंजाम देती है बिल्लियां
Watch: रैंप से टेकऑफ के दैरान कम रह गई स्पीड, लैंडिंग के दौरान खिलाड़ी को उठानी पड़ी मुसीबत