Viral: 18 हजार फीट की ऊंचाई पर बर्फ के बीच ITBP अधिकारी ने किया सूर्य नमस्कार, देखिए वीडियो
ITBP: सोशल मीडिया के माध्यम से एक आईटीबीपी अधिकारी का वीडियो सामने आया है. ये अधिकारी 18 हजार फीट की ऊंचाई पर योग अभ्यास कर रहा है. आप भी देखें ये हैरतअंगेज वीडियो.
Yoga In Ladakh: लद्दाख में तैनात एक आईटीबीपी अधिकारी (ITBP Officer) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स इस वीडियो को देख दांतों तले उंगली दबा रहे हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आए इस हैरतअंगेज वीडियो में आप एक अधिकारी को 18000 फीट की उंचाई पर सूर्य नमस्कार करते देखे सकते हैं.
कपकपाती सर्दी में देश की सुरक्षा कर रहे आईटीबीपी के जवान योग (Yoga at 18000 Ft.) के प्रयोगों के लिए एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. आईटीबीपी ने योग के प्रचार प्रसार के लिए हमेशा प्रयास किया है और जवानों ने इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) की थीम 'मानवता के लिए योग' के साथ लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक 19,000 फीट तक हिमालय के उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ की स्थिति में योग किया था.
#WATCH | An ITBP officer practicing 'Surya Namaskar' at 18,000 feet in Ladakh in snow conditions & sub-zero temperatures
— ANI (@ANI) July 20, 2022
(Source: ITBP) pic.twitter.com/URB8CIMHQk
बर्फीली वादियों में योग
सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आए इस वीडियो में आप आईटीबीपी के अधिकारी को सूर्य नमस्कार करते हुए देख सकते हैं. वीडियो में चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर देखी जा सकती है और उन बर्फीली वादियों में ये अधिकारी सिर्फ हॉफ पैंट पहनकर योगा करते देखे जा रहे हैं.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है. कैप्शन में लिखा है- 'एक ITBP अधिकारी लद्दाख में 18,000 फीट की ऊंचाई पर 'सूर्य नमस्कार' का अभ्यास कर रहा है.' इस वीडियो को एक लाख से अधिक व्यू़ज़ मिल चुके हैं. 6 हजार से अधिक ट्विटर यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है.
ये भी पढ़ें- Watch: नंगे पैर तेज़ बारिश के बीच ड्यूटी करता दिखा ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी, वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें- Viral Video: सूरत रेलवे स्टेशन पर बहने लगा झरना! विश्वास न हो तो वीडियो देख लो