Jaguar Crocodile Fight Video: कई बार जंगलों में खूंखार जानवरों की लड़ाई के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. वहीं कई बार उनके शिकार करने के वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए हैं. ऐसा ही एक वीडियो फिर वायरल हो रहा जिसमें जगुआर पानी में घुसकर मगरमच्छ का शिकार करता नजर आ रहा है. पानी के अंदर मगरमच्छ को छेड़ना भी मौत को दावत देने जैसे होता है. पानी के अंदर उसका मुकाबला करना आसान नहीं होता, लेकिन इस जगुआर ने बड़ी आसानी से कुछ ही पलों में मगरमच्छ का शिकार किया और उसे पानी से बाहर निकाल लाया. इस वीडियो को बेंजामिन जेम्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. उन्होंने बहुत नजदीक से इस वीडियो को शूट किया है.
जगुआर ने मरमच्छ को दबोचकर पानी से निकाला
बेंजामिन जेम्स जो कि वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर हैं, उन्होंने नाव पर बैठकर बहुत करीब से जगुआर के शिकार करने का वीडियो बनाया है. वीडियो में एक जगुआर जंगल से निकलकर पानी में घुसकर मगरमच्छ को ढूंढता नजर आ रहा है. वह पानी में इधर-उधर देखते हुए गौर से मगरमच्छ की तलाश करने लगता है.
तभी थोड़ी दूर उसे पानी में हलचल होते नजर आता है, दरअसल वहां मगरमच्छ होता है. इसके बाद जगुआर उस पर हमला कर देता है. कुछ देर तक दोनों में लड़ाई चलती है, लेकिन अगले ही पल जगुआर मगरमच्छ को हराकर उसका शिकार कर लेता है. वीडियो के अंत में जगुआर उस मगरमच्छ को अपने मुंह से दबोचकर पानी से बाहर निकालने लगता है.
बहुत करीब बनाया गया वीडियो
इतने करीब से इन दोनों का वीडियो बनाना अपने आप में बहादुरी का काम है. इस वीडियो को अभी तक 6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. जगुआर और मगरमच्छ के बीच के जंग का वीडियो इससे पहले भी कई बार वायरल हो चुका है. जगुआर मीडिल और साउथ अमेरिका में पाए जाते हैं. कई लोग जगुआर और लेपर्ड के एक बताने लगते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. लेपर्ड एशिया और अफ्रीका में पाए जाते हैं.