Jaguar चला रही महिला ने तोड़ा ट्रैफिक रूल, पुलिस ने रोका तो कर दिया हंगामा, देखें Video
हैदराबाद में बीच सड़क पर ट्रैफिक होमगार्ड से वह, करती हुई महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.घटना हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके की बताई जा रही है. यानिए पूरा मामला.

Viral Video: दुनिया में कुछ भी घटित होने पर वो सबसे पहले सोशल मीडिया पर वायरल होता है. आजकल हर शख्स अपने साथ स्मार्टफोन के नाम पर कैमरा रखता है जो कहीं भी कुछ भी घटित होने पर उसे तुरंत रिकॉर्ड करने के काम आता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक कार चालक महिला बीच सड़क पर पुलिस से भिड़ती नजर आ रही है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक कार चालक महिला बीच सड़क पर पुलिस वालो और बाकी लोगों से बहस करती दिख रही है. वीडियो देखने से पता चल रहा है कि महिला के पास जगुआर है और उसे रॉन्ग साइड ड्राइव करने पर पुलिस द्वारा पकड़ा गया है. इस दौरान महिला कहती दिख रही है कि और लोग भी गलत साइड पर गाड़ी चला रहे हैं, मैं अकेले ऐसा नहीं कर रही हूं.
महिला कहती दिख रही है कि मैं अगर गलत रूट पर आई तो मुझे भी मालूम है. फिर महिला ने विग्नेश नाम के ट्रैफिक होमगार्ड को कहा कि वो उसकी गाड़ी का फोटो ले और उसे जाने दे. फ्री प्रेस जर्नल के अनुसार वीडियो शूट करने पर महिला ने ट्रैफिक होमगार्ड के साथ बदतमीजी भी की और उसे अपशब्द भी कहे. महिला का नाम श्रीलता बताया जा रहा है. इस घटना के दौरान कई और लोग भी बीच बचाव करने पहुंचे लेकिन श्रीलता फिर भी चुप नहीं हुई. वीडियो को @Teluguscribe नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है.
देखें वीडियो
వచ్చిందే రాంగ్ రూట్.. అడిగితే హోమ్ గార్డ్ బట్టలు చింపిన లేడీ
— Telugu Scribe (@TeluguScribe) February 25, 2024
బంజారాహిల్స్ - ట్రాఫిక్ హోమ్ గార్డ్ పై మహిళ వీరంగం. జాగ్వర్ కార్లో రాంగ్ రూట్లో రావడమే కాకుండా అడ్డుకున్న హోంగార్డుపై బూతులు తిడుతూ అతని బట్టలు చింపి దాడి చేసిన మహిళ. కేసు నమోదు చేసిన పోలీసులు. pic.twitter.com/xYvWnndmo1
वीडियो में दिख रही जानकारी के अनुसार घटना 24 फरवरी रात 8 बजकर 20 मिनट की है और हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके की बताई जा रही है. वहीं बंजारा हिल्स के ट्रैफिक एसआई राकेश रेड्डी के अनुसार महिला करीब आधे घंटे तक वहां पर हंगामा करती रही है जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी असुविधा हुई.
यह भी पढ़ें: Video: शख्स ने अपने माथे पर गुदवाया क्यूआर कोड, वजह जानकर सिर पकड़ लेंगे आप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

