तालाब में आराम फरमा रहा था मगरमच्छ, घात लगाए बैठे जगुआर ने चुपके से कर डाला शिकार, Video देखकर कांप उठेगा दिल
जंगल में ऐसे-ऐसे जानवर भी मौजूद हैं, जिनके सामने मगरमच्छ को भी घुटने टेकने पड़ जाते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जगुआर के सामने मगरमच्छ अपना एक भी दांव पेंच नहीं लगा पाया.
Jaguar Attack Crocodile Viral Video: जंगली जानवरों से सबसे ज्यादा खतरा जंगल में मौजूद बाकी जानवरों को होता है, जिनमें खूंखार जानवरों से लड़ने के लिए न तो हौसला होता है और ना ही ताकत. सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़ी आपने एक से एक जबरदस्त वीडियोज़ देखी होंगी. आपने जानवरों का हैप्पी साइड भी देखा होगा और डेंजरस साइड भी. मगर क्या आपने कभी किसी खतरनाक जानवर को दूसरे खूंखार जानवर का शिकार करते देखा है? बेशक कई बार देखा होगा. मगर इन दिनों इंटरनेट पर जो वीडियो देखने को मिल रही है, उसे देखकर आपकी भी सांसे अटक जाएंगी.
दरअसल इस वीडियो में एक फीमेल जगुआर ने इतने खतरनाक प्राणी का शिकार किया है, जिसके आसापस भटकने से जंगल के राजा शेर भी कतराते नजर आते हैं. जगुआर ने जिस खूंखार जानवर को अपना शिकार बनाया है, वो मगरमच्छ है. मगरमच्छ एक ऐसा जानवर है, जिसकी एक बाइट भी किसी को मौत के घाट उतारने के लिए काफी होती है. ये अपने नुकीले दांतों से किसी का भी शरीर फाड़कर रख सकता है. मगरमच्छ अपने शिकारी पर पहले चुपचाप नजर रखता है. फिर उनपर मौका पाते ही हमला बोलता है. जब तक शिकारी पूरी तरह से इनके जाल में नहीं फंसते, तब तक मगरमच्छ पानी में ही छिपा रहता है.
घुटने टेकने पर मजबूर हुआ मगरमच्छ!
अब आप सोच रहे होंगे कि मगरमच्छ का कोई क्या ही बिगाड़ सकता है. इसके आसपास भटकने की जुर्रत भी किसी की नहीं होगी. हालांकि ऐसा नहीं है. जंगल में ऐसे-ऐसे जानवर भी मौजूद हैं, जिनके सामने मगरमच्छ को भी घुटने टेकने पड़ जाते हैं. अब वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फीमेल जगुआर की नजर अपने शिकारी मगरमच्छ पर पड़ गई है. पहले तो वो तालाब में चुपचाप घुसती है. फिर मगरमच्छ पर नजर रखने लगती है.
फीमेल जगुआर की पॉवर देखकर यूजर्स हैरान
मगरमच्छ इस बात से बेखबर होता है कि फीमेल जगुआर घात लगाए उसका पीछा कर रही है. जैसे ही मगरमच्छ का उससे सामना होता है, फीमेल जगुआर उसपर हमला कर देती है और घसीटते हुए पानी से बाहर ले आती है. इस वीडियो को देखने वाले कई यूजर्स भी फीमेल जगुआर की पॉवर को देखकर हैरान है.
ये भी पढ़ें: देर रात तक जागने वाले लोग ज्यादा नहीं जी पाते हैं... स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा