नदी में घुसकर जगुआर ने किया जहरीले पाइथन का शिकार, वीडियो देख कांप जाएगी रूह
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक शिकार कर रहे जगुआर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में जगुआर को पानी के अंदर घुसकर पाइथन का शिकार करते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है.
![नदी में घुसकर जगुआर ने किया जहरीले पाइथन का शिकार, वीडियो देख कांप जाएगी रूह Jaguar hunted poisonous python by entering the river नदी में घुसकर जगुआर ने किया जहरीले पाइथन का शिकार, वीडियो देख कांप जाएगी रूह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/01/f4e498c37d388412820215d0c6b49975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोशल मीडिया पर इन दिनों कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाएगा, इस बात का अंदाजा कोई भी नहीं लगा सकता है. यूजर्स इन दिनों सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा जंगली जानवरों को देखना पसंद करते हैं. आमतौर पर देखा गया है कि खूंखार जानवरों का शिकार करने का तरीका देख यूजर्स काफी रोमांचित होते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर शिकारी जानवरों के वीडियो की भरमार देखी जाती है.
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक जगुआर को नदी के अंदर पाइथन का शिकार करते देखा जा रहा है. जिसे देख अच्छे-अच्छे यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं. आमतौर पर देखा गया है कि बिल्ली के परिवार से ताल्लुक रखने वाले जानवर किसी के भी शिकार में पीछे नहीं हटते हैं.
View this post on Instagram
ऐसे में कई बार इन्हें पानी के अंदर मगरमच्छ तक को अपना शिकार बनाते देखा जा रहा है. फिलहाल वायरल हो रही क्लिप में एक जगुआर को देखा जा रहा है, जो कि पानी के अंदर दिख रहे एक पाइथन को अपना शिकार बनाने निकल जाता है और तेजी से उस पर झपट कर उस की पूंछ पकड़ उसे पानी के बाहर लाते हुए उसका शिकार करता है. वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स के होश उड़ाते नजर आ रहा है.
फिलहाल वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. यूजर्स भी इस वीडियो को तेजी से अपने दोस्तों के साथ शेयर करते देखे जा रहे हैं. ऐसे में इस वीडियो को खबर लिखे जाने सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज मिल गए हैं. वहीं वीडियो देख हैरान हो रहे यूजर्स लगातार अपने कमेंट करते देखे जा रहे हैं. कुछ यूजर्स ने इसे काफी खौफनाक बताया है तो कई यूजर्स का कहना है कि जंगल में किसी प्रकार की दया नहीं होती है.
इसे भी पढ़ेंः
समुद्र किनारे महंगी पड़ सकती है आपको छोटी सी गलती, देंखे डरावना वीडियो
खुजली शांत करने के लिए हाथी ने जड़ से उखाड़ दिया पेड़, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)