Jaipur Municipal Corporation Viral Complaint Portal: भारत के तमाम बड़े शहरों में साफ सफाई रखरखाव की जिम्मेदारी क्षेत्रीय प्रशासन की होती है. इसके लिए देश के सभी शहरों में नगर निगम, नगर पालिका जिम्मेदार होते हैं.  सभी नगर निगम क्षेत्र में शिकायतों के निवारण के लिए अपना-अपना टोल फ्री नंबर जारी करते हैं. वहीं अब ऑनलाइन के इस जमाने में लोग कंप्लेंट पोर्टल के जरिए भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं.


कई बार लोगों को ऑनलाइन कंप्लेंट पोर्टल में सिर्फ इंग्लिश भाषा मिलती है. जहां शिकायत दर्ज करना सामान्य तौर पर आम लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है. वहीं कई जगह लोगों को हिंदी में भी शिकायत करने का मौका मिलता है. जयपुर नगर निगम ने न सिर्फ हिंदी में शिकायत करने का सुविधा दी है. बल्कि लोगों के काम और आसान कर दिया है. जयपुर नगर निगम का ऑनलाइन शिकायत पोर्टल को खूब वायरल हो रहा है. 


जयपुर नगर निगम शिकायत पोर्टल वायरल


आपके क्षेत्र में कुत्ते, बंदर या अन्य जानवर तंग करते हैं. तो फिर आपको अपने क्षेत्र की नगर पालिका या नगर निगम में शिकायत करनी होती है. इसके लिए या तो आपको संबधित कार्यालय जाना होता है. या फिर आप घर बैठे ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं. लेकिन भारत के सभी शहरों में आपको यह सुविधा नहीं मिल पाती. लेकिन बड़े शहरों में रहने वालों के पास यह सुविधा होती है. राजस्थान की राजधानी पिंक सिटी जयपुर नगर निगम में अगर किसी को कोई शिकायत दर्ज करवानी होती है.


तो वह ऑनलाइन पोर्टल के जरिए शिकायत कर सकता है. जयपुर नगर निगम ने आम लोगों की सुविधा के लिए अपने कंप्लेंट पोर्टल को इस तरह से बनाया है कि किसी को भी अपनी शिकायत दर्ज करवाने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पडे़गा. जयपुर नगर निगम  में आपको रोमन इंग्लिश में कंप्लेंट करने की सुविधा मिल जाती है. रोमन हिंदी यानी अक्षर इंग्लिश में लेकिन वाक्य हिंदी के. कंप्लेंट पोर्टल के सब कंप्लेंट ऑप्शन में अगर किसी को कुत्तों से समस्या हो रही है.


तो जयपुर नगर निगम कंप्लेंट सब कैटेगरी में आपको ऑप्शन मिल जाएगा. जिसमें लिखा है 'kutte bahut ho gaye hain' ऐसे ही अगर बंदर से जुड़ी कंप्लेंट है तो ऑप्शन में लिखा होगा 'bandar bahut ho gaye hain'. सोशल मीडिया पर जयपुर नगर निगम कंप्लेंट पोर्टल का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 






 


लोग कर रहे हैं कमेंट


वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @confusedvichar नाम के अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो को अबतक चार लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के कापी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ''बैंगलुरू में इसकी बहुत जरूरत है' एक और यूजर नें कमेंट करते हुए लिखा है 'हिंदी शब्द लिखने के लिए उन्हें रोमन लिपि का उपयोग क्यों करना पड़ता है? देवनागरी लिपि का उपयोग क्यों नहीं किया जा सकता?.' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है 'बहुत बढ़िया! सरकारी मशीनरी आम आदमी की भाषा बोलती है - जिससे वह सभी के लिए आसान हो जाती है.'


यह भी पढ़ें: फिल्म 'ड्रीम गर्ल' की तरह इंजीनियर से की लड़की बनकर बात, लगा दिया करोड़ों का चूना