Watch: रील्स बनाने के चक्कर में शख्स ने तोड़ दी ऐतिहासिक कुलधरा की दीवार, अब सबके सामने मांगी माफी, देखें वीडियो
Jaisalmer Viral Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक कुलधरा की एक दीवार को लात मारकर गिरा रहे हैं. दीवार गिराने के बाद ये हंसते हंसते वहां से निकल जाते हैं.
Rajasthan Viral Video: राजस्थान के जैसलमेर शहर से 18 किलोमीटर दूर स्थित कुलधरा गांव काफी फेमस है. सोशल मीडिया पर इस जगह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.दरअसल, वर्ल्ड फेमस टूरिस्ट और हिस्टोरिकल डेस्टिनेशन कुलधरा में तोड़फोड़ और दीवार तोड़ने का वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद इसके बारे में खूब चर्चा हो रही है. वहीं, पुलिस भी अब शख्स पर एक्शन लेने की तैयारी में है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक कुलधरा की एक दीवार को लात मारकर गिरा रहे हैं. दीवार गिराने के बाद ये हंसते हंसते वहां से निकल जाते हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग घटना के प्रति अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं. वहीं, युवकों पर केस दर्ज करवाने की भी बात कही गई है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है.
जैसलमेर में बुधवार को राष्ट्रीय पुरातात्विक धरोहर व प्राचीन हेरिटेज कुलधरा गांव की दीवार को सिर्फ रील बनाने के लिये पैरों से तोड़ने के अत्यंत गंभीर मामले में युवक ने मांगी माफी। #Rajasthan #jaisalmer pic.twitter.com/huhiWzdmrm
— Shaitan Singh Bhati (@Shaitan92760225) January 4, 2024
युवक ने समाज से मांगी माफी
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए युवक ने लोगों से माफी मांगी है. युवक ने कहा कि मैंने जो वीडियो बनाया गया वो हंसी मजाक में बनाया था. लेकिन मुझसे गलती हो गई. मैं पूरे समाज से माफी मांगता हूं. वीडियो सामने आने के बाद लोग जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. बता दें कि कुलधरा गांव में अब जगह-जगह टूटे-फूटे वीरान मकान हैं. यह गांव भारत सरकार की पुरातत्व महत्व की संरक्षित जगहों में से शामिल है. इसकी देखरेख का काम एएसआई के साथ साथ जैसलमेर विकास समिति भी करती है.
ये भी पढ़ें-
Video: 'कभी किसी के साथ मत करना यह काम', विकास दिव्यकीर्ति सर ने बताया सफलता का राज