(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Video: सांड को काबू में करने के लिए पीठ पर चढ़ गया शख्स, सांड ने ऐसा पटका कि देखकर अटक जाएगी सांस
Trending Video: कुछ लोग सांड के कंधे को पकड़कर लटक जा रहे हैं जबकि ज्यादातर लोग उसके हमले से बचने के लिए इधर-उधर भागने का प्रयास कर रहे हैं.
Jallikattu Video: साउथ इंडिया में एक पारंपारिक खेल है जल्लीकट्टू. हो सकता है कई लोगो ने इसका नाम पहली बार सुना हो. इस खेल को साउथ इंडिया में मनाए जाने वाले त्योहार पोंगल के दौरान खेला जाता है. जैसा की नाम से ही ये गेम काफी खतरनाक लग रहा है. वैसे ही असल में आप इस गेम के बारे में जानकर दांतो तले अंगुली दबा लेंगे. इस खेल में बैलों के साथ इंसानों को मैदान में छोड़ दिया जाता है.
इस खेल में शुरुआत में बैलों के सींग पर सोने और चांदी के सिक्के बांध दिए जाते थे. इसके बाद बैलों को भीड़ के बीच में छोड़ दिया जाता था. भीड़ में मौजूद लोग बैलों को रोककर उनके सींग से सोने और चांदी के सिक्के और गठ्ठर को निकालने की कोशिश करते थे. इस खेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
#WATCH Jallikattu competition in Alanganallur area of Madurai, Tamil Nadu pic.twitter.com/jW6UcNiLLX
— ANI (@ANI) January 17, 2022
सामने आए वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान हो रहा है. प्रतियोगिता में दर्जनों लोग पीले कपड़े पहनकर हिस्सा ले रहे हैं. इनमें से कुछ सांड के कंधे को पकड़कर लटक जा रहे हैं और जबकि ज्यादातर लोग उसके हमले से बचने के लिए इधर-उधर भागने का प्रयास कर रहे हैं. सांड ने एक-दो लोगों पर अपने सींग से हमला भी किया, लेकिन वह बाल-बाल बच गए और उन्हें मामूली चोट आई. ये वीडियो तमिलनाडु के मदुरई में पोंगल के मौके पर सामने आया था.
यह भी पढ़ें: MS Dhoni ने खरीदी विंटेज लैंड रोवर-3, एक रुपये से शुरू हुई थी नीलामी और फिर...
बताया जाता है कि जल्लीकट्टू में जिन बैलों का इस्तेमाल होता है, वो पालतू होते हैं और उन्हें इस खेल में हिस्सा लेने के लिए तैयार यानी ट्रेन्ड किया जाता है. जल्लीकट्टू के दौरान लोग इन बैलों को सींग या इनकी पूंछ से पकड़कर रोकने की कोशिश करते हैं. कई बार इस खतरनाक गेम में लोगों की मौत भी हो जाती है.
ये भी पढ़ें: Watch: इस गोलगप्पे को खाने पर मिलेंगे 1100 रुपये कैश, बाहुबली पानी पूरी खाने का चैलेंज वायरल