Watch: आज का अर्जुन कहलाता है यह शख्स, पानी की गिरती बूंद पर हवा में लगा देता है निशाना
Trending Video: तीरंदाजी ट्रिक शॉट से हैरत में डाल देगा यह शख्स, पानी की गिरती बूंद पर हवा में लगा देता है निशाना
Trending Video In Hindi: इन दिनों ज्यादातर लोग खेलों को उनके ट्रेडिशनल अंदाज में न खेलकर उसमें एक अनोखा एंगल निकालकर सामने लाते दिख रहे हैं. ज्यादातर लोग नॉर्मल अंदाज में खेले जा रहे खेलों को अब ट्रिक शॉट के जरिए एक अनोखी पहचान दिलाते दिख रहे हैं. इसी क्रम में कश्मीर के रहने वाले शाह हुजैब अपने फुटबॉल ट्रिक शॉट को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. तो वहीं सबसे कठिन तीरंदाजी ट्रिक शॉट के अपने करतब दिखा कर जेम्स जीन सोशल मीडिया सेंसेशन बने हुए हैं.
सोशल मीडिया पर जेम्स जीन के ऐसे कई वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं. जिसमें उन्हें अपने तीरंदाजी ट्रिक शॉट से हवा में फेंके गए एस्पिरिन से लेकर गिरती पानी की बूंदों तक सब कुछ मार गिराते देखा जा रहा है. जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स दंग रह गए हैं. ज्यादातर यूजर्स जेम्स जीन को आधुनिक युग का अर्जुन बता रहे हैं.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में जेम्स जीन अपने पारंपरिक धनुष के साथ दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही वह अपना ट्रिक शॉट खेलने के लिए तैयार दिख रहे हैं. वहीं इसके साथ ही इसमें उनके सामने 6 गुब्बारों को फोड़ने की चुनौती होती है. जेम्स जीन बाहूबली के अंदाज में एक बार में 3 से ज्यादा तीर चला कर सभी गुब्बारों को फेड़ते दिख रहे हैं. जिसे देख हर किसी की आंखें खुली की खुली रह गई हैं.
View this post on Instagram
इसके अलावा एक अन्य वीडियो में जेम्स को पानी की गिरती बूंद को निशाना लगाते देखा जा रहा है. जेम्स जीन लंबी सांस भरते हैं और अपने दिमाग को शांत कर निशाना साध कर पानी की गिरती बूंद को हिट कर देते हैं. फिलहाल एक इंटरव्यू के दौरान जेम्स ने बताया था कि हवा में फेंके गए एस्पिरिन से लेकर गिरती पानी की बूंदों को निशाना बनाना उनके लिए कापी आसान है.
View this post on Instagram
उनके अनुसार हवा में उछाली गई वेडिंग रिंग के अंदर से तीर को निकाल कर निशाने पर मारना सबसे कठिन ट्रिक शॉट में से एक है. जिसके लिए उन्हें काफी ट्रेनिंग और दिमाग को संतुलित करने की जरूरत होती है. फिलहाल उनके कठिन तीरंदाजी ट्रिक शॉट देखकर कोई भी दांतों तले अंगुलियां दबा लेगा. वहीं भारत में उनके चाहने वाले यूजर्स उनके ट्रिक शॉट को देख कर उन्हें आज का अर्जुन बुला रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: आपके भी घर में रखे दूध की हो रही है चोरी, देखिए कैसे अपने काम को अंजाम देती है बिल्लियां
Watch: रैंप से टेकऑफ के दैरान कम रह गई स्पीड, लैंडिंग के दौरान खिलाड़ी को उठानी पड़ी मुसीबत