Trending Video In Hindi: इन दिनों ज्यादातर लोग खेलों को उनके ट्रेडिशनल अंदाज में न खेलकर उसमें एक अनोखा एंगल निकालकर सामने लाते दिख रहे हैं. ज्यादातर लोग नॉर्मल अंदाज में खेले जा रहे खेलों को अब ट्रिक शॉट के जरिए एक अनोखी पहचान दिलाते दिख रहे हैं. इसी क्रम में कश्मीर के रहने वाले शाह हुजैब अपने फुटबॉल ट्रिक शॉट को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. तो वहीं सबसे कठिन तीरंदाजी ट्रिक शॉट के अपने करतब दिखा कर जेम्स जीन सोशल मीडिया सेंसेशन बने हुए हैं.
सोशल मीडिया पर जेम्स जीन के ऐसे कई वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं. जिसमें उन्हें अपने तीरंदाजी ट्रिक शॉट से हवा में फेंके गए एस्पिरिन से लेकर गिरती पानी की बूंदों तक सब कुछ मार गिराते देखा जा रहा है. जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स दंग रह गए हैं. ज्यादातर यूजर्स जेम्स जीन को आधुनिक युग का अर्जुन बता रहे हैं.
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में जेम्स जीन अपने पारंपरिक धनुष के साथ दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही वह अपना ट्रिक शॉट खेलने के लिए तैयार दिख रहे हैं. वहीं इसके साथ ही इसमें उनके सामने 6 गुब्बारों को फोड़ने की चुनौती होती है. जेम्स जीन बाहूबली के अंदाज में एक बार में 3 से ज्यादा तीर चला कर सभी गुब्बारों को फेड़ते दिख रहे हैं. जिसे देख हर किसी की आंखें खुली की खुली रह गई हैं.
इसके अलावा एक अन्य वीडियो में जेम्स को पानी की गिरती बूंद को निशाना लगाते देखा जा रहा है. जेम्स जीन लंबी सांस भरते हैं और अपने दिमाग को शांत कर निशाना साध कर पानी की गिरती बूंद को हिट कर देते हैं. फिलहाल एक इंटरव्यू के दौरान जेम्स ने बताया था कि हवा में फेंके गए एस्पिरिन से लेकर गिरती पानी की बूंदों को निशाना बनाना उनके लिए कापी आसान है.
उनके अनुसार हवा में उछाली गई वेडिंग रिंग के अंदर से तीर को निकाल कर निशाने पर मारना सबसे कठिन ट्रिक शॉट में से एक है. जिसके लिए उन्हें काफी ट्रेनिंग और दिमाग को संतुलित करने की जरूरत होती है. फिलहाल उनके कठिन तीरंदाजी ट्रिक शॉट देखकर कोई भी दांतों तले अंगुलियां दबा लेगा. वहीं भारत में उनके चाहने वाले यूजर्स उनके ट्रिक शॉट को देख कर उन्हें आज का अर्जुन बुला रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: आपके भी घर में रखे दूध की हो रही है चोरी, देखिए कैसे अपने काम को अंजाम देती है बिल्लियां
Watch: रैंप से टेकऑफ के दैरान कम रह गई स्पीड, लैंडिंग के दौरान खिलाड़ी को उठानी पड़ी मुसीबत