नई दिल्ली: दुनिया भर में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है. वहीं आज पीएम नरेंद्र मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील के चलते लोगों घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. जनता कर्फ्यू की मुहिम में देश के लोग भी पीएम मोदी का साथ दे रहे हैं. वहीं केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने हैश टैग ट्विटर अंताक्षरी शुरू की है.


क्या है ट्विटर अंताक्षरी-


बताया जा रहा है कि स्मृति ईरानी ने जो हैश टैग शुरू किया है उसका उद्देश्य जनता कर्फ्यू के बीच जनता के बीच में फैली कोरोना की दहशत को कम करना और जनता कर्फ्यू को लेकर जनता का साथ मांगना है. साथ ही संडे के दिन लोग घर पर बैठ कर बोर ना महसूस करें इसलिए उन्होंने ट्विटर पर ये शुरू किया है. उनका हैश टैग ट्रेंड भी कर रहा है.


इस दौरान उन्होंने पहला ट्वीट करते हुए लिखा, ''नमस्ते @indiantweeter जी टेक#1,2,3 सभी इसमें शामिल हो. सुबह 11 बजे से.''





वहीं स्मृति ईरानी ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा, '' हम 130 करोड़ की जनता हैं. मुश्किल है कि अगला कौन गाना उठाएगा इसलिए गाओ और ट्वीट करो. क्योंकि ये अपनी मर्जी वाला #TwitterAntakshari है.''





वहीं उन्होंने तीसरा ट्वीट करते हुए लिखा, '' मेरा पहला गाना .. जिंदगी मिलके बिताएंगे, हाले दिल गाके सुनायेंगे , हम तो सात रंग है , ये जहां रंगी बनाएंगे .. next #TwitterAntakshari #JantaCurfew''





उनकी इस मुहिम में लोग भी उनका साथ दे रहे हैं. कुछ लोगों ने उनको टैग करके ट्वीट किए हैं. जिसको स्मृति ईरानी ने रि-ट्वीट किया है.





ये भी पढ़ें-


Janta Curfew के दौरान कैसा है देश का हाल, जानें इससे जुड़ी पांच बड़ी बातें


Janta Curfew के दौरान कैसे हैं शाहीन बाग के हालात, क्या अभी भी जारी है प्रदर्शन?