पिछले साल 2020 में फरवरी के महीने में भारत में घुसने वाले कोरोना वायरस ने सबको तब हिला कर रख दिया जब 22 मार्च 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना की गंभीरता को समझते हुए देश में एक दिन के जनता कर्फ्यू की घोषणा की. उस दिन शायद ही किसी को पता था कि ये एक दिन का कर्फ्यू महीनों के लॉकडाउन में तब्दील हो जाएगा.  उस समय सब लोगों ने यही कयास लगाये थे कि कोरोना वायरस से भारत को जल्द निजात मिल जायेगी, मगर ऐसा हुआ नहीं. आज ठीक एक साल बाद भी कोरोना वायरस हमारे बीच है और इसकी तीव्रता के चलते कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू तक लग चुका है. वहीं कुछ वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले कुछ सालों तक हमें सामाजिक दूरी बनाए रखनी होगी और फेस मास्क का इस्तेमाल भी करना होगा. वहीं आज जनता कर्फ्यू के एक साल पूरा होने पर ट्विटर पर लोगों ने मीम और वीडियो को शेयर करते हुए एक साल पहले की यादें ताजा कीं.


 





जनता कर्फ्यू को 1 साल हुआ पूरा:


22 मार्च 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लोगों से सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घर के अंदर रहने का आग्रह किया था. प्रधानमंत्री ने कहा था कि लोग फ्रंटलाइन वर्कर्स का हौसला बढ़ाने के लिए अपने घर की छत से तालियां बजाएं और घर में रखी थालियों को जोर से बजाएं. वहीं आज एक साल बाद भारत अभी तक सामान्य स्थिति में नहीं लौटा है और कई राज्य में फिर से लॉकडाउन की अटकलें लगाई जा रही है साथ ही होली के त्योहार पर होली खेलने पर पाबंदी भी लगाई जा सकती है.


ट्विटर पर याद किया गया जनता कर्फ्यू :


आज ट्विटर पर एक साल पहले लगे जनता कर्फ्यू को अलग अलग अंदाज में लोगों ने याद किया. कुछ यूजर्स ने जहां फनी मीम बना कर जनता कर्फ्यू की याद दिलाई तो कुछ ने थाली बजाने वाले वीडियो शेयर किये. यूजर्स की इन यादों को देखकर कहा जा सकता है कि यकीनन ये एक साल किसी के लिए भी आसान नहीं रहा होगा.


 





इस यूजर्स ने वेलकम फिल्म का एक सीन की फोटो लगाकर जनता कर्फ्यू के लिए मीम्स बनाया





इस यूजर ने कर्फ्यू के समय पीएम के द्वारा जनता को थाली बजाने को कहा गया था. तो वहीं कुछ बच्चों द्वारा तब का हंसी वाला पल कैद कर ट्विटर पर शेयर किया





इस यूजर ने एक बिल्ली के बच्चे के साथ फोन देखते हुए फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ये उस दौरान का फोटो है, जब जनता कर्फ्यू था





इसे भी पढ़ें


बीजेपी ने बंगाल से कौन-कौन से वादे किए, क्या बंगाल में खिलेगा कमल?


क्या है जींस का इतिहास और क्या है सीएम तीरथ सिंह रावत का जींस पर नया विवादित बयान?