गर्मियों के मौसम में ज्यादातर लोगों का पसंदीदा फल खरबूजा होता है और ये जितना स्वादिष्ट खाने में होता है, उतना ही लाभकारी भी होता है. ये हमारे शरीर को तरोताजा रखता है. साथ ही शरीर में पानी की कमी नहीं होने देता है, वैसे ये बाजार में आम कीमतों में मिल जाता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जापान में ये 18 लाख रुपए में बेचा गया है. जापान के होक्काइडो द्वीप में युबरी का छोटा शहर अपने विशिष्ट युबरी खरबूजे के लिए जाना जाता है. हर साल यहां इन खरबूजों की नीलामी की जाती है.


इस साल भी दो खरबूजों की नीलामी बाजार में 2.7 मिलियन येन में हुई है. जबकि पिछले साल इससे ज्यादा दाम में खरबूजों को नीलाम किया गया था. वहीं कीमतों में अचानक बदलाव की वजह कोरोना वायरस महामारी मानी जा रही है. ये खरबूजे कठोर सर्दियों की परिस्थितियों में उगाए जाते हैं और इस साल नीलामी में कुल 466 खरबूजे उगाए गए हैं. वहीं सबसे ज्यादा बोली लगाने वाला एक बेबी फ़ूड उत्पादक होक्काइडो प्रोडक्ट्स था जो ऑनलाइन ड्रॉ में भाग्यशाली होने वाले छोटे बच्चों के परिवार को खरबूजे दान करेगा.


कोरोना के चलते नहीं हुई ज्यादा नीलामी


होक्काइडो प्रोडक्ट्स के अध्यक्ष इओरी केज के ने बताया कि  कोरोना वायरस महामारी के चलते समय कठिन था, लेकिन उम्मीद है कि  अब सब ठीक है. साथ ही कहा कि इस बार पिछले साल की तुलना में खरबूजों के दाम में गिरावट दर्ज की गई है.


इतना महंगा क्यों है खरबूजा


युबारी खरबूजा इतना महंगा इसलिए होता है क्योंकि ये विशेष मानदंडों के साथ उगाया जाता है. इसमें उच्च स्तर की मिठास, सही गोल आकृति और एक सजावटी बेल देखने को मिलती है. वहीं इस फल को पकने में लगभग 100 दिन लगते हैं, इसे धूप से विशेष टोपियों से ढ़क कर सुरक्षित रखा जाता है. वहीं इन्हें कठोर प्रक्रिया से पकाया जाता है. साथ ही युबारी का पहाड़ी क्षेत्र ज्वालामुखीय मिट्टी और उच्च वर्षा में समृद्ध होने की वजह से इसे मीठे तरबूज की खेती के लिए उपयुक्त बनाता है.


इसे भी पढ़ेंः


Zydus Cadila ने मांगी अपनी एंटीबॉडी कॉकटेल दवा के ह्यूमन ट्रायल की अनुमति


संबित पात्रा बोले- केजरीवाल सरकार ने अपने दम पर केवल 13 फीसदी लोगों का टीकाकरण किया