जापान ने बनाई अनोखी टाइल! लोगों के चलने पर अपने आप बनेगी बिजली, तकनीक से दुनिया हैरान
Viral Video: जापान ने अब लोगों के चलने बिजली निकालने की तकनीक बना ली है. यहां पब्लिक प्लेस पर स्मार्ट टाइल्स लगाए गए हैं जो लोगों के चलने भर से बिजली पैदा कर देंगे.
Trending Video: एशिया के पूर्व में बसा जापान भले ही एक छोटा सा देश है, लेकिन इसके कारनामे छोटे नहीं है, यह तकनीक में दुनिया से दो कदम आगे ही है. एरिया में छोटा होने के बावजूद भी जापान चीन और अमेरिका जैसे विकसित देशों को टेक्नोलॉजी में टक्कर देता है. अब हाल ही में जापान ने एक और कारनामा किया है जिससे पूरी दुनिया हैरान है. जापान ने अब लोगों के पैरों से बिजली निकालने की तकनीक पैदा कर ली है. यहां पब्लिक प्लेस पर स्मार्ट टाइल्स लगाई गई है जो लोगों के चलने भर से बिजली पैदा कर रही है. आप भी जापान का ये कारनामा देखकर हैरान रह जाएंगे.
लोगों के चलने से बन रही है बिजली
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि जापान ने एशिया में टेक्नोलॉजी की दुनिया का बड़ा उलटफेर कर दिया है. जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी हो रही है. यहां एक प्रोसेस दिखाया गया है जिसमें लोगों के चलने भर से ही बिजली जनरेट हो रही है. दरअसल, जापान की राजधानी टोक्यो में सरकार ने इस तकनीक की शुरुआत कर दी है, जिसमें भीड़ भाड़ वाले इलाकों में स्मार्ट टाइल्स लगाई गई है, जिन पर लोगों के चलने भर से ही बिजली बनना संभव हो पा रहा है. यह सब आसान हो पाया है पाइजो इलेक्ट्रीसिटी तकनीक से.
Innovative tech in Japan to generate electricity pic.twitter.com/e9TT3n1F0C
— Interesting As Fuck (@interesting_aIl) September 28, 2024
यह भी पढ़ें: पुष्पा के गाने पर नन्हे बच्चों ने किए ऐसे जबरदस्त स्टेप, देखकर अल्लू अर्जुन भी करेंगे तारीफ
टोक्यो के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में लगाई गई है स्मार्ट टाइल्स
सरकार ने भीड़ भाड़ वाले एरिया में इस टाइल को लगाने का फैसला किया और इसे धरातल पर भी उतार दिया है, जैसे ही इस टाइल पर लोगों के कदम पड़ते हैं, यह उससे काइनेटिक एनर्जी लेकर इसे इलेक्ट्रिक एनर्जी में बदल देती है. लोगों के एक कदम इतनी बिजली पैदा कर सकते हैं कि उससे 10 बल्ब 20 सेकंड के लिए एक साथ जलाए जा सकते हैं. जापान के अलावा इस तकनीक को यूरोप के कई देश भी इस्तेमाल कर रहे हैं. इन देशों में फुटबॉल के मैदानों और भीड़ भाड़ वाली जगहों पर इन्हें लगाया गया है. इसके अलावा कई देश इसे अमल में लाने पर विचार कर रहे हैं. लेकिन एशिया में ऐसा पहली बार केवल जापान में ही हुआ है.
यह भी पढ़ें: भांग पीकर बच्चों की तरह रोने लगा अंग्रेज, हॉस्पिटल में नर्सों का रिएक्शन हो रहा वायरल
लोगों का चलना मुश्किल हो जाएगा, बोले यूजर्स
वीडियो को @interesting_aIl नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2.8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इस टाइल पर चलना लोगों के लिए मुश्किल होगा. एक और यूजर ने लिखा...इस तकनीक से जापान बिजली खपत को बढ़ा पाएगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....छोटा सा जापान तकनीक में बेहद बड़ा है.
यह भी पढ़ें: बिकिनी पहनना चाहती थी बेगम तो शेख ने खरीद लिया पूरा आइलैंड, पूरी तरह है प्राइवेसी