जापान में लोग शादी नहीं कर रहे हैं और आबादी तेजी से कम होती जा रही है. युवाओं की तादाद घट रही है और बूढ़ों की बढ़ती जा रही है, जो अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा नहीं है. ऊपर से अगर लोग शादी भी कर रहे हैं, तो ऐसी-ऐसी चीजों संग ब्याह रचा ले रहे हैं, जो काफी अजीब है. दरअसल, हाल ही में एक जापानी व्यक्ति को एक कार्टून कैरेक्टर से इस कदर प्यार हुआ कि उसने पहले इंसान के साइज की उसकी गुड़िया खरीदी और फिर उससे ही शादी रचा ली. 


अकिहिको कोंडो नाम का ये शख्स लंबे समय से इस कैरेक्टर से प्यार कर रहा था. अब उसने इस कैरेक्टर से शादी कर ली है और इन दिनों वह एक नए तरह के रिलेशनशिप को प्रमोट कर रहा है. इस रिलेशनशिप का नाम है 'फिक्टोसेक्चुअल', यानी वो रिश्ता जिसमें किसी इंसान को किसी काल्पनिक कैरेक्टर से प्यार हो जाता है और वह उसके साथ रहने के सपने देखने लगता है. हैरानी वाली बात ये है कि अकिहिको ने बताया कि आखिर उसने क्यों किया है. 


क्यों रचाई कार्टून कैरेक्टर से शादी?


जापानी शख्स ने बताया कि लोग उसे पागल, अजीब और मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति कहा करते थे. इस वजह से उसने 'फिक्टोसेक्चुअल एसोसिएशन' की शुरुआत की, ताकि इस नए तरह के रिलेशनशिप के बारे में लोगों को बताया जा सके. वर्तमान में इस ग्रुप के सिर्फ चार सदस्य ही हैं. उनका कहना था कि वह इस कैरेक्टर से प्यार तो करते हैं, मगर वह चाहते थे कि दुनिया को इस नए तरह के प्यार के बारे में भी मालूम होना चाहिए. इसलिए उन्होंने शादी कर ली. 


13 लाख रुपये खर्च कर की शादी


अकिहिको की उम्र 40 साल है और वह जापान की सरकार में काम करते हैं. उन्होंने 2018 में कार्टून कैरेक्टर की गुड़िया के साथ शादी की. अकिहिको ने इस शादी पर 13 लाख रुपये से ज्यादा खर्च किए. शादी समारोह में कुल मिलाकर 40 मेहमानों ने शिरकत फरमाई. मगर उनके माता-पिता ने शादी में आने से इनकार कर दिया, क्योंकि वह इस तरह की शादी का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे. कोंडो को अब फिक्टोसेक्चुअल रिलेशनशिप का जनक माना जाता है.


ये भी पढ़ें: 17 बीवियां, 96 बच्चे, फिर भी नहीं मान रहा शख्स का दिल, अब बनाना चाहता है ये अजीबोगरीब रिकॉर्ड