क्या इस दुनिया में कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो इंसान के बजाय जानवर बनने की चाहत रखता हो? क्या आपने कभी किसी को यह कहते हुए सुना है कि "काश! मैं कुत्ता, बिल्ली, शेर या हाथी आदि होता"? बेशक आपने कभी ऐसा नहीं सुना होगा. लेकिन जो किस्सा हम आपको अब बताने जा रहे हैं, उसे सुनकर आपके होश उड़ना तय है. कुछ लोगों को आपने लड़का से लड़की या लड़की से लड़का बनते जरूर देखा होगा, लेकिन क्या आपने किसी इंसान को कुत्ते में तब्दील होते देखा है? जी हां कुत्ता. अगर नहीं तो आज हम आपको जापान के रहने वाले टोको की कहानी बताएंगे, जिसे इंसानी जीवन से ज्यादा कुत्तों का जीवन जीने की चाहत थी.


दरअसल टोको की शुरू से इच्छा थी कि वह कुत्ता बने. वह कुत्ते की तरह जिंदगी जीना चाहता था. उसकी तरह घूमना चाहता था. कुल मिलाकर टोको को इंसानी जीवन से ज्यादा कुत्तों का लाइफस्टाइल पसंद था. टोको को कुत्तों से इतना लगाव था कि वह उनकी तरह ही हरकतें करने लगा. उनकी तरह ही चार पैरों पर चलने लगा. यूट्यूब पर पोस्ट की गईं कई वीडियोज़ में उसका व्यवहार कुत्ते से मिलता-जुलता देखा गया. उसका बचपन से यह सपना था कि वह एक कुत्ता बने. लिहाजा भगवान ने भी उसकी सुन ली.


डॉग स्टाइल में सड़क पर किया वॉक


टोको ने डॉग जैसा लुक पाने के लिए कस्टम-मेड कोली कॉस्टयूम पर 11.64 लाख रुपये खर्च कर डाले. यह कॉस्टयूम इंसान को एक असली डॉग बना सकती है. 11 लाख की ये कॉस्टयूम पहनकर टोको अपनी एक दोस्त के साथ सड़क पर वॉक के लिए निकला. सड़क पर जब कुछ कुत्तों ने उसे देखा तो तुरंत हमला करने के लिए दौड़ पड़े. कुछ कुत्ते ऐसे भी रहे, जिनसे उसकी दोस्ती हो गई. इसका एक वीडियो भी उसने अपने यूट्यूब अकाउंट से शेयर किया है. 



कॉस्टयूम बनाने में लगे 40 दिन


टोको ने पिछले साल एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उसने बताया था कि उसकी बचपन से ही एक कुत्ता बनने की चाहत थी. अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए उसने 11 लाख रुपये की यह कॉस्टयूम खरीद ली. टोको के लिए डॉग कॉस्टयूम बनाने में जेपेट कंपनी को 40 दिन लगे. जिसकी लागत 14,161 डॉलर यानी 11.64 लाख रुपये आई. टोको ने बताया कि वह अपने दोस्तों को कभी यह नहीं बता पाएंगे कि वह कुत्ते के कॉस्टयूम पहनकर सड़कों पर घूमते हैं. क्योंकि वह उसे अजीब समझेंगे.


ये भी पढ़ें: कब्र में भी सुरक्षित नहीं लड़कियां! ताबूत तोड़कर दफन महिला की 'मुंडी' उखाड़कर ले गए लोग, हिलाकर रख देगी ये घटना