Viral Video: आज के समय में ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप्स तेजी से लोगों के बीच लोकप्रिय होते जा रहे हैं. हर कोई अपना मनपसंद खाना इन ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप्स के जरिए ऑर्डर कर अपने घर पर उसका आनंद ले रहे हैं. ऐसे में ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप्स ने धरती पर लोगों के घरों तक फूड डिलीवरी करने के अलावा एक नया इतिहास रच दिया है.


दरअसल ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप्स लगातार अपनी सेवाओं का विस्तार करते दिख रहे हैं. अपनी डिलीवरी सेवा में छलांग लगाते हुए उबेर ईट्स ने अंतरिक्ष में फूड डिलीवरी करने में फतह पा ली है.  उबेर ईट्स एक प्रचलित फूड डिलीवरी ऐप है जिसने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में अंतरिक्ष यात्रियों को भोजन भेजकर, पृथ्वी से अंतरिक्ष में अपनी पहली डिलीवरी पूरी करने में सफलता पाई है.






अंतरिक्ष में फूड डिलीवरी का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से देखा जा रहा है. जिसे उबेर ईट्स जापान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि उबेर ईट्स की डिलीवरी के लिए किसी सामान्य डिलीवरी बॉय ने नहीं बल्कि जापान के जाने माने अरबपति बिजनेसमैन युसाकू मेज़ावा ने की थी. 


इसे भी पढ़ेंः
Trending News : इस टीवी स्टार ने ‘बदबू’ बेचकर एक हफ्ते में कमा लिए 38 लाख रुपये


वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बिजनेसमैन युसाकू मेज़ावा इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में सफेद टी-शर्ट, शॉर्ट्स और उबेर ईट्स कैप पहने एंट्री करते हैं. उनके हाथ में एक प्पर बैग दिखाई दे रहा है, जिसमें Uber Eats लिखा हुआ है. युसाकू मेज़ावा यह बैग आईएसएस कमांडर एंटोन श्काप्लेरोव को थमा देते हैं. वहीं युसाकू मेज़ावा के इस सर्विस के लिए एंटोन श्काप्लेरोव उन्हें धन्यवाद देते दिख रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: इस युवक ने सोशल मीडिया पर बहाई क्रिएटिविटी की 'नदी', बर्फ के टुकड़े को बना दिया नाव