अब कपड़ों की तरह मशीन में होगी इंसानों की धुलाई! मार्केट में आ गई है ये ह्यूमन वॉशिंग मशीन
Viral News: यह नई टेक्नोलॉजी है ह्यूमन वॉशिंग मशीन की, जिसे जापान के इंजीनियर ने बनाया है. जापान में एक ऐसी ही वॉशिंग मशीन आई है जिसमें कपड़े या बर्तन नहीं बल्कि इंसानों को धोया जा रहा है.
Trending Video: आपने हर किसी के घर में वॉशिंग मशीन तो देखी ही होगी, ये कपड़े धोने और सुखाने के काम आती है. लोग अक्सर अपनी सहूलियत और वक्त बचाने के लिए वॉशिंग मशीन खरीदते हैं. आपने आज तक कपड़े धोने और बर्तन धोने की मशीन के बारे में सुना या पढ़ा होगा. लेकिन क्या आपने कभी ऐसी मशीन के बारे में पढ़ा या सुना जो इंसान को धो दे? जी हां, जापान में एक ऐसी ही वॉशिंग मशीन आई है जिसमें कपड़े या बर्तन नहीं बल्कि इंसानों को धोया जा रहा है.
जापान ने बनाई ह्यूमन वॉशिंग मशीन
आज की तेज-रफ्तार दुनिया में, जहां अक्सर लोगों के पास वक्त नहीं होता , खुद को साफ करने का एक तेज और आसान तरीका कई लोगों के लिए एक सपना सच होने जैसा है. जबकि एक आरामदायक शॉवर एक लंबे दिन की थकान के बाद आराम करने का एक पारंपरिक तरीका रहा है, ऐसे में जापानी इंजीनियरों ने एक नई अवधारणा पेश की है जो क्लीननेस और व्यक्तिगत देखभाल के बारे में आपके नजरिए को बदल सकती है. यह नई टेक्नोलॉजी है ह्यूमन वॉशिंग मशीन की जिसे जापान के इंजीनियर ने बनाया है और अब यह बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार है. यह पूरी तरह से एआई बेस्ड मशीन है.
🚨AI-POWERED HUMAN WASHING MACHINE: BECAUSE WHO HAS TIME TO SCRUB?
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) December 3, 2024
Japan’s "Mirai Ningen Sentakuki" is here to wash your...everything.
A 15-minute AI-powered bath capsule uses jets, microbubbles, and calming videos to cleanse bodies and soothe egos.
Chairman Yasuaki Aoyama… pic.twitter.com/0GBwOtCV9r
इस तरह काम करती है ये मशीन
मानव वॉशिंग मशीन में कदम रखते ही, इसे इस्तेमाल करने वाला एक ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक पॉड में बैठ जाता है, जो गर्म पानी से आधा भर जाता है. इस पानी को हाई-स्पीड जेट के साथ मिलाया जाता है जो छोटे-छोटे हवा के बुलबुले छोड़ते हैं. ये बुलबुले शरीर के संपर्क में आने पर फट जाते हैं, जिससे छोटी लेकिन शक्तिशाली दबाव तरंगें बनती हैं जो त्वचा से गंदगी और तेल को हटाने में मदद करती हैं. यह प्रोसेस पारंपरिक धुलाई तकनीकों की तुलना में ज्यादा तेज है, क्योंकि छोटे बुलबुले त्वचा की सतह में गहराई तक जाने करने की ताकत रखते हैं, जिससे ज्यादा अच्छे से शरीर की सफाई होती है.
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
यूजर्स ने दी तीखी प्रतिक्रिया
मामला जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोगों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. यूजर्स के रिएक्शन देखने लायक थे. @MarioNawfal नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 32 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने पोस्ट को लाइक भी किया है. सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट तो लेकर कह रहे हैं कि अब इंसान को सुपर लेजी और कॉजी बनने से कोई नहीं रोक सकता. एक और यूजर ने लिखा....यही एक काम बचा था जिसमें इंसान थोड़ी मेहनत करता था, वो भी आसान कर दिया.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग