प्लास्टिक सर्जरी के बाद अप्सरा जैसी दिखने लगी यह लड़की, खूबसूरती देख चौंधिया जाएंगी आंखें
Viral Video: हाल ही में जापान की एक इंफ्लुएंसर ने यह दावा किया कि उसने 1 लाख 40 हजार डॉलर की प्लास्टिक सर्जरी करवा खुद को पूरी तरह बदल लिया है.सोशल मीडिया पर इनके वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं.
Trending Video: जिस तरह से वक्त, हालात और जज्बात बदल सकते हैं, ठीक उसी तरह क्या इंसान का चेहरा भी बदला जा सकता है? ऐसा ही दावा जापान की एक लड़की कर रही है, जिसने प्लास्टिक सर्जरी से खुद को इतना खूबसूरत बना लिया कि अप्सराएं भी उसके आगे फीकी लगने लगी हैं. अब इस लड़की के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें वह इतनी खूबसूरत नजर आती है कि आपकी भी आंखें चौंधिया जाएंगी. जापान की इस इंफ्लुएंसर ने यह दावा किया कि उसने 1 लाख 40 हजार डॉलर की प्लास्टिक सर्जरी करवाकर खुद को पूरी तरह बदल लिया है.
स्कूल टाइम से ही बदसूरती के कारण चिढ़ाते थे लोग!
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें देखकर अगर आपके सामने कोई उल्टा भी लटक जाएगा तो भी आप इस बात पर यकीन नहीं करेंगे कि जापान की यह इंफ्लुएंसर प्लास्टिक सर्जरी से पहले ऐसी दिखा करती थी. जापान की हिरासे एरी जब छोटी थी तो उसे उसकी बदसूरती की वजह से बाकी बच्चे चिढ़ाया करते थे और उसे अपने चेहरे को लेकर तंग भी किया जाता था. किशोरावस्था में पहुंचने पर भी जब तंग करने का सिलसिला नहीं थमा तो उसने कसम खाई कि वह खुद को पूरी तरह से बदल लेगी और जब वह इसके लायक हुई तो हिरासे ने ऐसा कर भी दिखाया.
देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: लुलु मॉल से लेकर पनौती और सुआर तक, भारत की इन जगहों के नाम सुनकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
छोटी मोटी नौकरी कर बचाया पैसा, और फिर जो हुआ....
हाई स्कूल के बाद जब हिरासे ग्रेजुएट हो गई तो उसने अच्छी सैलरी वाली नौकरी के लिए आवेदन किया, लेकिन वह अपने चेहरे की वजह से उन्हें पा नहीं सकी. नतीजन हिरासे ने सुरक्षा एजेंट और मूवर जैसी छोटी मोटी नौकरियां कीं और जब उसने 10 मिलियन येन बचा लिए तो वह पहली बार अपनी सर्जरी के लिए पहुंची. हिरासे ने क्या किया है क्या नहीं ये तो मजबूती के साथ नहीं कहा जा सकता, लेकिन हिरासे का दावा है कि उसने अपनी सर्जरी पर करीब 1 लाख 40 हजार डॉलर खर्च कर खूबसूरती को खरीद लिया है.
देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: छिपकली, चार्जर, रॉलेक्स वॉच और न जाने क्या क्या छोड़ गए लोग, होटल वेबसाइट ने शेयर किया डाटा
प्लास्टिक सर्जरी के लिए लोगों को करती है मोटिवेट
हिरासे एरी अपने जीवन में आए इस बदलाव का क्रेडिट प्लास्टिक सर्जरी को देती हैं. वह मामूली नौकरियों से लेकर हाइना ऑफ लव जैसे लोकप्रिय शो में टेलीविजन पर दिखाई देने लगी हैं और उनके लाखों की संख्या में फॉलोअर्स भी हैं.
यह भी पढ़ें: मिस स्विटजरलैंड फाइनलिस्ट की पति ने की बेरहमी से हत्या, फिर मिस्कर में डालकर...