क्या आपने कभी किसी जापानी नागरिक को हिंदी बोलते हुए देखा है? अगर नहीं देखा तो सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो आपको हैरानी में डाल सकता है. दरअसल, सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक जापानी लड़की कुछ मारवाड़ी लोगों के साथ हिंदी और मारवाड़ी भाषा में बात करती नजर आ रही है. 


इस लड़की के इंटरनेट पर काफी वीडियो वायरल हैं और वो वीडियो में मारवाड़ी बोलती नजर आती है और पुष्कर में राजस्थानी लोगों के साथ बात करती दिखाई देती हैं.


यहां देखें वीडियो







monu marwadi नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की गई इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जापानी लड़की मारवाड़ी भाषा में कुछ लड़कों से बात करती हुई दिख रही है. वीडियो में लड़की से पूछा जाता है कि उसके देश में कौनसे जानवर पाले जाते हैं तो वो मारवाड़ी भाषा में ही जवाब देती है कि हमारे देश में बिल्ली पाली जाती है. फिर उससे पूछा जाता है कि कुत्ता पाला जाता है? तो वो देसी भाषा में जवाब देते हुए कहती है कि कुत्ते वहां बाहर नहीं घुमते हैं बल्कि उन्हें घर में ही पाला जाता है. वीडियो के बैकग्राउंड में रेगिस्तान और कुछ ऊंट दिखाई पड़ रहे हैं जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह वीडियो राजस्थान में शूट किया गया है.


यूजर्स कर रहे हैं कमेंट्स
monu marwadi अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 1.2 मिलियन लोगों द्वारा देखा जा चुका है तो वहीं करीब 55 हजार लोगों ने इसे पसंद किया है. यूजर्स इस पर मजेदार कमेंट्स भी करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये बेचारी अपनी लैंग्वेज भूल गई है..एक और यूजर ने लिखा वाह दीदी वाह तो वहीं एक यूजर ने लिखा, इसके मुंह से मारवाड़ी सुनकर मजा ही आ गया.


यह भी पढ़ें: आखिर कैसे बनती हैं चूड़ियां? जान जोखिम में डालकर होती है कांच की कारीगरी