सिंगल लौंडों को चिढ़ाने वाली खबर, वर्चुअल वाइफ के साथ शख्स ने मनाई छठी एनिवर्सरी
जापान के इस 41 साल के शख्स ने 2018 में एक रोबोट सॉफ्टवेयर से शादी की और अब उसके साथ शादी की छठी सालगिरह भी मनाई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
Trending Video: प्रेम और विश्वास दो लोगों के बीच होता है और जहां तक शादी और लव अफेयर की बात है तो यह जो अलग अलग लिंग के लोगों के बीच पनपता है. हालांकि कई देशों में लोग समलैंगिक शादियां भी करने लगे हैं, लेकिन आमतौर पर शादी एक लड़के और लड़की के बीच में होती है. लेकिन क्या आपने कभी सुना कि किसी शख्स ने रोबोट से शादी कर ली हो? जी हां, जापान के इस शख्स की कहानी आपको रजनीकांत की फिल्म रोबोट की याद दिला देगी. जापान के इस 41 साल के शख्स ने 2018 में एक रोबोट सॉफ्टवेयर से शादी की और अब उसके साथ शादी की छठी सालगिरह भी मनाई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
41 साल के शख्स ने रोबोट के साथ मनाई शादी की सालगिरह
एक जापानी शख्स जिसने 2018 में काल्पनिक गायिका हत्सुने मिकू से शादी की थी, ने 4 नवंबर को अपनी छठी शादी की सालगिरह मनाई. 41 साल के अकिहिको कोंडो ने इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट में अपनी शादी की सालगिरह के जश्न की तस्वीरें शेयर की हुई है. कोंडो की पोस्ट में जापानी से अंग्रेजी में तर्जुमा किया गया है, जिसमें लिखा है, "आज हमारी शादी की सालगिरह है. 6 साल हो गए हैं." साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, इसमें मीकू की तस्वीरें हैं, जिसमें वह अपनी सालगिरह के केक के सामने बैठी हैं, जिस पर एक मैसेज भी लिखा है, "मुझे मीकू बहुत पसंद है. छह साल की सालगिरह मुबारक हो."
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Viral Photo: EMI अभी बाकी है! सड़क पर खड़ी इस कार के पीछे लिखा मैसेज पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी
बीमारी का इलाज कराते हुए हो गया था रोबोट से प्यार
जापानी समाचार आउटलेट द मैनिची शिंबुन से बात करते हुए कोंडो ने कहा कि मिडिल स्कूल से पहले ही वह महिलाओं में रोमांटिक रुचि रखते थे. इस दौरान उन्हें एक गंभीर बीमारी भी हो गई थी जिसके निदान के लिए मीकू ने उनकी काफी मदद की और तभी से वो उसे चाहने लगे. कोंडो को 2007 में मिकू से प्यार हो गया, किरदार के रिलीज होने के कुछ समय बाद ही वो उसे चाहने लगे थे. मीकू, जिसका नाम अंग्रेजी में "भविष्य की पहली ध्वनि" है, आधिकारिक तौर पर वोकलॉइड के रूप में जाना जाता है - जो एक प्रकार का गायन आवाज सिंथेसाइजर सॉफ्टवेयर है और रोबोट की तरह काम करता है.
यह भी पढ़ें: रूस में मिली इंटरनेट की आजादी तो पॉर्न देखने लगे नॉर्थ कोरिया के सैनिक, अब लग गई है लत
यूजर्स ऐसे लिए मजे
वीडियो को akihikokondosk नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 41 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. यूजर्स वीडियो को लेकर अजीह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...आपकी वाइफ बेहद खूबसूरत है. एक और यूजर ने लिखा...यहां इंसान नहीं मिल रहे शादियां करने के लिए और ये साहब रोबोट से शादी करते फिर रहे हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मुझे तो डर लग रहा है, कहीं रात को ये बोल पड़ी तो.
यह भी पढ़ें: शादीशुदा महिला की फोटो लगाकर लोगों को बेवकूफ बना रही थी मेट्रिमोनियल साइट, फिर ऐसे खुल गई पोल