Trending Japanese: सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जहां दुनिया भर से अजब-गजब खबरें सुनने को मिलती रहती हैं. कुछ बातें तो ऐसी होती हैं जिसको सुनकर होश ही उड़ जाते हैं. ऐसी ही एक खबर जापान से आई है जहां टोक्यो में रहने वाले एक व्यक्ति को "कुछ नहीं करने" के लिए सैलरी (Paid For Doing Nothing) दी जाती है.
टोक्यो में रहने वाले 38 साल के शोजी मोरिमोटो (Shoji Morimoto) को कुछ नहीं करने के लिए भुगतान किया जाता है. शोजी मोरिमोटो के पास एक ऐसा काम है जिसे जानकर लोगों को बहुत हैरानी होगी. इस आदमी को 'कुछ नहीं' करने के लिए पैसे मिलते हैं.
कुछ नहीं करने के लिए क्या करना पड़ता है
टोक्यो निवासी को अपने कस्टमर के साथ आने के लिए प्रति बुकिंग 10 हजार येन (लगभग 5,633 रुपये) चार्ज करता है और बस उसे एक साथी के रूप में उनके साथ मौजूद रहना पड़ता है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक मोरिमोटो ने पिछले 4 वर्षों में 4,000 से अधिक इस तरह की बुकिंग में हिस्सा लिया है.
ट्विटर पर हैं लाखों फॉलोअर्स
मोरिमोटो ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया है कि, "मूल रूप से, मैं खुद को किराए पर देता हूं. मेरा काम है कि मेरे ग्राहक जहां चाहें वहां रहें और विशेष रूप से कुछ भी न करें." ट्विटर पर इनके 250k से अधिक फॉलोअर्स भी हैं जिस पर मोरिमोटो ने बताया है कि उनके अधिकांश कस्टमर उनसे केवल माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर कॉन्टेक्ट करते हैं. उनमें से एक कस्टमर मोरिमोटो को लगभग 270 बार काम पर रख चुका है. हालांकि, अपनी कुछ शर्तों के साथ ही मोरीमोटो अपने कस्टमर के साथ रहता है और यौन प्रकृति के किसी भी रिक्वेस्ट को नहीं मानता है. मोरीमोटो इससे पहले एक पब्लिशिंग कंपनी में काम करता था.
ये भी पढ़ें:
Viral: पहली पत्नी को देखते ही घबरा गया दूल्हा, पीछे की गली से हो गया नौ दो ग्यारह
राष्ट्रगान को समझाने का दिलचस्प तरीका देखिए, बच्चों को भी ये Video जरूर दिखाइए