Video: जापानी पीएम खा रहे थे एक के बाद एक गोलगप्पे... सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Viral Video: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा इन दिनों भारत के दौरे पर हैं. हाल ही में उन्हें भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी संग दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में गोलगप्पे का स्वाद चखते देखा गया.
Fumio Kishida Viral Video: भारत में गोल-गप्पे को अलग-अलग जगहों पर कई नाम से जाना जाता है. कहीं पर इसे पानी-पूरी, फुचका, पानी-बतासे, गुचचुप और फुल्की के नाम से जाना जाता है.फिलहाल देशभर में बड़ी संख्या में लोगों में इसकी दीवानगी देखी जाती है. फिलहाल भारत में पसंद की जाने वाली इस डिश को अब जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने भी काफी पसंद किया है. जिसका एक वीडियो वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शेयर किया है.
दरअसल इन दिनों जापानी पीएम फुमियो किशिदा भारत दौरे पर हैं. जिस दौरान उन्होंने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी संग दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में लस्सी पीने के साथ ही साथ गोलगप्पे का स्वाद चखा. जिस दौरान उन्हें गोलगप्पे काफी पसंद आए. फिलहाल जापानी पीएम के इस दौरे को भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के रूप में देखा जा रहा है. ऐसा इसलिए समझा जा रहा है क्योंकि इस बार भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है और जापान को जी-7 की अध्यक्षता का मौका मिला है.
Ye dil maange one more! 🇮🇳 🇯🇵 pic.twitter.com/w4TqI5DVqq
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) March 20, 2023
फिलहाल दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में सैर करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने बाल बोधि वृक्ष के दर्शन किए. जिसके बाद उन्होंने पीएम मोदी संग कुछ भारतीय पकवान का स्वाद चखा, जिसमें लस्सी, आम पन्ना से लेकर गोलगप्पे शामिल रहे. सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एक वीडियो शेयर किया. जिसमें फुमियो किशिदा गोलगप्पे खाते नजर आ रहे हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया 'ये दिल मांगे वन मोर..'
My friend PM @kishida230 enjoyed Indian snacks including Golgappas. pic.twitter.com/rXtQQdD7Ki
— Narendra Modi (@narendramodi) March 20, 2023
सोशल मीडिया पर सामने आया यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 3 लाख 20 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं और 19 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. वीडियो को देख यूजर्स लगातार अपने फनी कमेंट करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'अब बोलेंगे भइया एक सूखी पापड़ी देना.'
यह भी पढ़ेंः Video: उर्फी जावेद की ही तरह शख्स ने पहना बोरी से बना कुर्ता