(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
10 फीट लंबे पैरौं वाले केकड़े ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम
Trending News: सोशल मीडिया पर एक जापानी स्पाइडर क्रैब की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. जानकारी के अनुसार यह साइज में सबसे बड़ा केकड़ा है. जिसके कारण उसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है.
Guinness World Records: आमतौर पर दुनियाभर में लोगों को मशहूर होने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाते देखा जाता है. जिस कारण वह कई बार ऐसा कारनामा कर देते हैं, जो की एक विश्व रिकॉर्ड बना जाता है और उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो जाता है. हाल ही एक विशालकाय केकड़े की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है, जो तेजी से वायरल हो रही है. जानकारी के अनुसार यह धरती पर मौजूद सबसे बड़े केकड़ों में से एक है.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के इंस्टाग्राम पेज ने इस खतरनाक केकड़े की तस्वीर शेयर की है. जिसे देख हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गई है. बताया जा रहा है कि इस केकड़े का नाम बिग डैडी है, जो आए दिन किसी सेलिब्रेटी की तरह की सुर्खियां बटोरता है. इस केकड़े के पैर 10 फीट लंबे हैं. वहीं साइज में सबसे बड़ा होने के कारण ही इसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है.
View this post on Instagram
3.11 मीटर लंबे पैर
तस्वीर शेयर किए जाने के साथ ही कैप्शन में बताया गया है कि यह एक जापानी स्पाइडर केकड़ा है. जो ब्रिटेन के ब्लैकपूल में सी लाइफ में रहता था. बिग डैडी के पैर 3.11 मीटर (10 फीट 2.5 इंच) तक फैले हुए हैं, जिससे वे कैद में रहने वाले दुनिया के सबसे चौड़े क्रस्टेशियन बन गया.केकड़े का नाम इंग्लैंड के प्रोफेशनल रेसलर Shirley Crabtree के नाम पर बिग डैडी रखा गया था.
यूजर्स ने लिए मजे
फिलहाल यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. खबर लिखे जाने तक तस्वीर को एक लाख 36 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं यूजर्स विशालकाय केकड़े को देख अपने रिएक्शन दे रहे हैं. यूजर्स मजे लेते हुए अपने फनी रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'हम उसे कब खाने वाले हैं.' एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा 'वह स्वादिष्ट होगा.' इसके अलावा एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा कि उसने इतना बड़ा केकड़ा अपने पूरे जीवन में नहीं देखा है.
यह भी पढ़ेंः Video: ये है नए जमाने का नया कुत्ता... कैमरा मुंह में थाम ब्लॉगिंग करते आया नजर कुत्ता,