Trending: एक जापानी यूट्यूबर (Japanese YouTuber) इन दिनों सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इसके नेकदिल कार्य ने ऑनलाइन यूजर्स का दिल जीत लिया है. इस यूट्यूबर को सड़क पर अकेले और परेशान बैठे एक बुजुर्ग व्यक्ति को, खाने के तौर पर वड़ा पाव (Vada Pav) पकड़ाते देखा जा सकता है.


इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए इस वीडियो (Instagram Video) में आप एक जापानी यूट्यूबर को देखेंगे जो सड़क किनारे लगे एक फूड स्टॉल से वड़ा पाव खरीद रहा होता है. वो इशारे से बताता है कि वो उस तरफ बैठे बुजुर्ग आदमी के लिए भी वड़ा पाव ले रहा है. वड़ा पाव लेने के बाद, एक वड़ा पाव का पैकेट वो उस बुजुर्ग व्यक्ति को थमाने जाता है. वड़ा पाव का पैकेट थामकर उस बुजुर्ग व्यक्ति की आंखें खिल उठती हैं.


वीडियो देखें:







जापानी भी खाता है वड़ा पाव


इस जापानी "YouTuber" जो "Koki Shishido" नाम से जाना जाता है, को मुंबई की सड़कों पर घूमते देखा जा सकता है. बुजुर्ग आदमी को वड़ा पाव पकड़ाने के बाद ये जापानी आदमी खुद भी एक जगह जाकर वड़ा पाव को खाने लगता है और इसके स्वाद का आनंद लेता है. उसने वड़ा पाव खाते समय कहा, "अच्छा है ना (यह अच्छा है, ठीक है),"


जापानी ने जीता यूजर्स का दिल


शिशिदो ने यह भी बताया कि वह एक बार पहले भी बुजुर्ग को खाना दे चुका है. कैप्शन में जापानी यूट्यूबर शिशिदो ने लिखा है कि, "एक सुबह की शुरुआत एक खुशी शेयर के साथ होती है.” वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते साथ ये वायरल हो गया है. वीडियो को नेटीजेंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है और साथ ही नेटीजेंस इस जापानी यूट्यूबर (Japanese YouTuber) की तारीफ भी दिल खोल कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


Watch: अमेरिकी ने Dhanush के स्टेप्स कॉपी कर दिखाए जबरदस्त डांस मूव्स, आप भी देखिए


Trending: छुट्टी से लौटने के बाद महिला ने खोला अपना सूटकेस, सामने जो दिखा उससे उड़े होश