Javed Akhtar In Pakistan: दिग्गज पटकथा लेखक और गीतकार जावेद अख्तर हाल ही में एक कार्यक्रम में शिरकत करने लाहौर पहुंचे. यहां कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पाकिस्तानियों को संबोधित करते हुए साल 1947 में हुए हिंदुस्तान के विभाजन के बारे में बात की. जावेद अख्तर ने ये भी कहा कि दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक समानता के बारे में जागरूकता की कमी थी. बातों ही बातों में जावेद अख्तर ने साफ कहा कि भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों के शो होस्ट किए, लेकिन पाकिस्तान ने कभी लता मंगेशकर को यहां शो करने के लिए नहीं बुलाया.


लाहौर में हुए इस कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें बॉलीवुड गीतकार जावेद अख्तर ने कहा है कि सीमा पार के बहुत से लोग एक-दूसरे की संस्कृतियों के बारे में अनजान है. उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि कैसे पाकिस्तानी कलाकारों का भारत में हमेशा खुले दिल से स्वागत किया जाता है, लेकिन पाकिस्तान की तरफ से ऐसा कुछ नहीं किया गया. लाहौर में बैठकर पाकिस्तानी मंच से पाकिस्तानियों से जावेद अख्तर ने सवाल किया कि, पाकिस्तान में कभी लता मंगेशकर का शो क्यों नहीं हुआ..?


वीडियो देखिए:






जावेद अख्तर ने पाकिस्तान पर साधा निशाना


वीडियो में जावेद अख्तर को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि भारत ने हमेशा नुसरत फतेह अली खान, मेहदी हसन और फैज अहमद फैज जैसे पाकिस्तानी कलाकारों की मेजबानी की है, लेकिन पाकिस्तान में कभी लता मंगेशकर का शो नहीं हुआ. बॉलीवुड गीतकार ने ये भी कहा, "लाहौर और अमृतसर केवल 30 किलोमीटर की दूरी पर हैं. आप हमारे बारे में सब कुछ नहीं जानते हैं, न ही हम और यह ज्ञान की कमी दोनों देशों को नुकसान पहुंचा रही है.."


ये भी पढ़ें: इस जज्बे को सलाम..दिव्यांग डिलीवरी एजेंट का हौसला देख आप भी इसके फैन हो जाएंगे