Video: कमर से ऊंची बर्फ... मगर फिर भी नहीं रुके कदम! सेना के जवान का ये जज्बा देख आप भी लाइक करेंगे ये वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर भारतीय सेना का एक वीडियो सामने आया है, इसमें सेना के एक जवान को कमर तक गिरी बर्फ के बीच सीमा पर गश्त करते देखा जा रहा है. यह वीडियो यूजर्स में जोश भर रहा है.
Indian Army Viral Video: सोशल मीडिया पर कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए, इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. वहीं देश सेवा में अपनी जिंदगी को दांव पर लगाने वाले सेना के जवानों का हैरतअंगेज वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही जंगल में लगी आग की तरह हर तरफ फैल जाता है. जिसे हर कोई पसंद करता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जिसे देख हर कोई हैरान हो रहा है.
दरअसल एक ओर जहां पहाड़ी राज्यों में बर्फ गिरनी शुरू हो गई है. वहीं मैदानी इलाकों में लगातार बढ़ रही ठंड ने लोगों को घरों के अंदर कैद कर दिया है. ठंड और शीतलहर के बीच जहां कुछ लोग पानी तक छूना पसंद नहीं कर रहे हैं. वहीं कड़कड़ाती इस ठंड में सेना के जवान पहाड़ों पर गिरी बर्फ की मोटी चादर के बीच सीमा पर गश्त करते नजर आ रहे हैं.
Notice the smile on face of this young soldier 🇮🇳 pic.twitter.com/emejbSmbNP
— Maj Gen Raju Chauhan, VSM (veteran)🇮🇳 (@SoldierNationF1) December 25, 2022
बर्फ पर चलता सेना का जवान
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया पर मेजर जनरल राजू चौहान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में एक सैनिक को देखा जा रहा है जो कमर तक गहरी बर्फ की चादर पर मुश्किल से चलते नजर आ रहा है. इस दौरान भी जवान के चेहरे पर हंसी और जोश देख देश का हर नागरिक उसका फैन हो गया है. वीडियो में जवान बर्फ में फंसा नजर आ रहा है. जिसके बाद वह उससे बाहर निकलने के लिए अपनी बंदूक किसी और को पकड़ने के लिए देता है. जिसके बाद बर्फ से निकलने के बाद फिर उसे ले लेता है.
यूजर्स को भाया वीडियो
खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. फिलहाल वीडियो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश की रक्षा करने वाले जवानों के वीडियो इंटरनेट पर आते ही वायरल हो जाते हैं. ऐसे में इस वीडियो को देख यूजर्स लगातार भारतीय सेना के जज्बे और हिम्मत को सलाम कर रहे हैं. वहीं बर्फ पर चल रहे जवान को देख कई लोगों ने उनकी प्रशंसा की और देश के लिए उनकी सेवा के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है.
यह भी पढ़ेंः Video: परांठे को अंग्रेजी में क्या बोलते हैं?