Jawed Habib VIDEO : वीडियो में महिला के सिर पर थूकते नजर आए जावेद हबीब, महिला ने पुलिस में दी शिकायत, पुलिस ने कहा दोषी मिले तो होगी कार्रवाई
Jawed Habib VIDEO : मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर एक महिला ब्यूटीशियन ने बाल काटने के दौरान सिर पर थूकने का आरोप लगाते हुए मुजफ्फरनगर पुलिस में शिकायत दी है. पुलिस मामले की जांच की जा रही है.
![Jawed Habib VIDEO : वीडियो में महिला के सिर पर थूकते नजर आए जावेद हबीब, महिला ने पुलिस में दी शिकायत, पुलिस ने कहा दोषी मिले तो होगी कार्रवाई Jawed Habib VIDEO Hairstylist Jawed Habib spits on womans hair says is thook me jaan hai Jawed Habib VIDEO : वीडियो में महिला के सिर पर थूकते नजर आए जावेद हबीब, महिला ने पुलिस में दी शिकायत, पुलिस ने कहा दोषी मिले तो होगी कार्रवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/06/192d0de147fa558c4ee09dc685703a9f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jawed Habib VIDEO : मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब (Jawed Habib) की क्रिएटिविटी उन पर भारी पड़ती नजर आ रही है. जावेद हबीब पर आरोप लगा है कि उन्होंने एक महिला ब्यूटीशियन (beautician) के बाल काटने (Hair Cut) के दौरान उसके सिर पर थूका (Jawed Habib spits) है. इस संबंध में महिला ने पुलिस में शिकायत दी है. अब हिंदू सगंठन भी इस मामले में कूद गए हैं और उन्होंने जावेद हबीब के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
क्या है विवाद
बता दें कि जावेद हबीब का 3 जनवरी को मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम था. इसमें उन्होंने बागपत बड़ौत (Bagpat-Baraut ) की मधुबन कॉलोनी में रहने वाली पूजा गुप्ता को भी बुलाया था. वह बड़ौत में वंशिका ब्यूटी पार्लर चलाती हैं. प्रोग्राम के दौरान जावेद हबीब (Jawed Habib) ने पूजा के बाल काटने के लिए बुलाया था. इस दौरान जावेद हबीब ने पूजा के बालों पर थूका और उसकी खूबी बताई.
This is Javed Habeeb... Spitting instead of using water... absolutely horrible 🤮🤬 pic.twitter.com/8s7xaE8qfO
— Kungfu Pande 🇮🇳2.0 (@pb3060) January 5, 2022
ये भी पढ़ें : Watch : इस बच्ची ने 'नाच-नाच मेरी रानी' गाने पर किया ऐसा डांस कि देखकर Nora Fatehi के भी उड़ जाएंगे होश
वीडियो हुआ वायरल
जावेद का बालों पर थूकते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें जावेद हबीब ने बालों के रखरखाव और शैंपू का महत्व बताते हुए कहा था कि इस थूक में जान है. वहीं पूजा इस घटना से काफी आहत हैं. उनका कहना है कि हबीब ने सरेआम बालों पर थूककर मेरी बेइज्जती की है. वहीं जावेद हबीब की इस हरकत का सोशल मीडिया पर भी खूब विरोध हो रहा है.
ये भी पढ़ें : Watch : 'टिप-टिप बरसा पानी' पर पाकिस्तानी सांसद की परफॉर्मेंस ने लगाई 'आग', लोग वीडियो को खूब कर रहे एंजॉय
एसपी सिटी बोले – जांच के बाद होगी कार्रवाई
वहीं इस पूरे मामले में मुजफ्फरनगर के एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय का कहना है कि इस तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद आरोपी के खिलाफ जो भी आरोप बनेंगे उसमें उचित कार्रवाई की जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)