जया किशोरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है, जया किशोरी को चाहने वाले लाखों में हैं. लेकिन आपको शायद ही पता हो कि जया किशोरी बचपन में भी काफी नाम कमा चुकी हैं. जया किशोरी कथा वाचक बनने से पहले अपना करियर सिंगिंग और डांस में बनाना चाहती थीं. एक वीडियो जया किशोरी का वायरल हो रहा है जिसमें वे महज 10 साल की हैं, और एक रियलिटी शो में परफॉर्म करती दिख रही हैं. उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स खूब शेयर कर रहे हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 10 साल की उम्र में डांस परफॉरमेंस करती दिखाई दे रही एक लड़की का है,जिसके लिए यह दावा किया जा रहा है कि यह 10 साला लड़की और कोई नहीं बल्कि कथावाचक जया किशोरी हैं. इस वीडियो में जया किशोरी बूगी वूगी नाम के एक रियलिटी शो में क्लासिकल डांस परफॉरमेंस करती दिखाई दे रही हैं. जिस पर दर्शक भी जमकर तालियां बजा रहे हैं. शो के जज भी जया किशोरी के डांस को देखकर उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. जया किशोरी के इस परफॉरमेंस को देखकर तो यही लगता है कि वे मल्टी टेलेंटेड हैं. जया किशोरी फिलहाल एक मोटिवेशनल स्पीकर हैं और धार्मिक कथाएं करती हैं.
देखें वीडियो-
वीडियो को @copypastebanda नाम के यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है. जिसे अभी तक 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. वीडियो में जया किशोरी कहती दिख रही हैं कि उन्हें डांस करना बहुत पसंद है और वो गाना भी गाती हैं जिसकी प्रैक्टिस वे करीब 1 साल से कर रही हैं. जया के पिता जी ने कहा कि जया का रूझान वेस्टर्न डांस की तरफ ज्यादा था, लेकिन समाज और परिवार के कारण उन्हें क्लासिकल डांस की तरफ आना पड़ा. शो में जया किशोरी ने जजेस को भजन भी गुनगुना कर सुनाया.