लाखों के बैग वाले विवाद के बाद अब जया किशोरी की मॉडलिंग वाली तस्वीरें वायरल, जान लीजिए क्या है सच
Viral News: गाय की पूजा के लिए लोगों प्रोत्साहित करने वाली जया किशोरी की एक और तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है , जिसमें वो मॉडलिंग वाले कपड़े पहने किसी मॉडल की तरह ही पोज दे रही हैं.
Trending News: कथा वाचक जया किशोरी जो इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में रहीं वो एक बार फिर सोशल मीडिया पर लोगों के लिए गॉसिप का जरिया बन गई हैं. पिछले दिनों Christian DIOR का बैग लेकर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थी. लोगों ने उन पर आरोप लगाए कि जिस ब्रांड का बैग लेकर वो चल रही है असल में इस बैग को बनाने के लिए गाय की खाल का इस्तेमाल किया जाता है. अब जया किशोरी की बताकर एक और तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वो मॉडलिंग वाले कपड़े पहने किसी मॉडल की तरह ही पोज दे रही हैं.
जया किशोरी की विवादित तस्वीर हो रही वायरल
दरअसल, सोशल मीडिया पर कई सारी पोस्ट में ये दावा किया जा रहा है कि कथित तौर पर कथावाचक जया किशोरी लाल रंग की ड्रेस में मॉडलिंग करते हुए दिखाई दे रही हैं. पहले गाय की चमड़ी का इस्तेमाल कर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी का पर्स इस्तेमाल करना और उसके बाद मॉडलिंग वाले कॉस्ट्यूम में नजर आने से उनके चाहने वालों को गहरा धक्का लगा. कुछ लोग तस्वीर को लेकर उनका समर्थन करते हुए इसे बदनामी करने की साजिश करार दे रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग जया किशोरी का विरोध कर रहे हैं.
यह जया किशोरी @iamjayakishori की AI जनरेटेड तस्वीर है। बहुत से लोग इसे शेयर कर रहे हैं। लोल, उँगलियाँ देखो 🙄 बदनाम करने की एक असफल कोशिश।
— 𝑺𝒖𝒎𝒊𝒕 𝑺𝒊𝒏𝒈𝒉 𝑹𝒂𝒋𝒑𝒖𝒕 (@BeingSumit007) December 10, 2024
कुछ लोग एक महिला कथावाचक के चरित्र पर व्यंग्यात्मक लहजे में टिप्पणियां कर रहे हैं।
मेरा जया किशोरी जी से वैचारिक विरोध है लेकिन
आज उनपर… pic.twitter.com/EZPn9DKLLP
जान लीजिए तस्वीर की सच्चाई!
आपको बता दें कि इस तस्वीर को जया किशोरी के किसी भी ऑफिशियल अकाउंट से शेयर नहीं किया गया है और न ही इस पर अभी तक कोई सफाई दी गई है, जिससे पता लगता है कि यह तस्वीर एआई जनरेटेड है. इसके अलावा कई सारी मीडिया रिपोर्ट्स के फैक्ट चेक से भी ये पता लगा है कि तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है और इसे एआई की मदद से विवाद पैदा हो ऐसा बना दिया गया है.
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
यूजर्स ने दिए मिले जुले रिएक्शन
पोस्ट को @BeingSumit007 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक कई लोगों ने देखा है तो कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी देनी शुरू कर दी हैं. एक यूजर ने लिखा....जया किशोरी जी को बदनाम करने में नफरती चिंटू पूरा जोर लगा रहे हैं. एक और यूजर ने लिखा...हिंदू धर्म का प्रचार कर रही हो या फिर अपना. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...हे भगवान ये सब क्या देखना पड़ रहा है, अच्छा है मैं अंधा हूं. हालांकि ये तस्वीरें पूरी तरह से फर्जी हैं, जिन्हें लोग असली समझकर ऐसे कमेंट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग