Trending video: आपने सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो ऐसे देखे होंगे जिन्हें देखकर आपको हैरानी होती होगी. कई सारी कार की वीडियो भी आपने सोशल मीडिया पर वायरल होती हुई देखी होगी. कभी कार ड्रिफ्टिंग, कभी कार की ड्रैग रेस तो कभी कार के शो ऑफ. लेकिन आज हम आपको कार की मजबूत बिल्ड क्वालिटी दिखाने जा रहे हैं. जी हां सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक कार को जेसीबी उठाने की कोशिश कर रही है, लेकिन कार इतनी मजबूत है कि कार को उठाते वक्त जेसीबी का बक ही टूट जाता है. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वीडियो में और क्या है इसके पीछे की सच्चाई.


जानिए वीडियो की सच्चाई


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार सड़क पर खड़ी है और उसे जेसीबी अपने बक से उठाने की कोशिश कर रही है, लेकिन जेसीबी ऐसा करने में असमर्थ रहती है, क्योंकि कार को उठाते वक्त जेसीबी का बक ही निकल कर अलग हो जाता है, जिससे यूजर्स ये अनुमान लगा रहे हैं कि कार की मजबूत बिल्ड क्वालिटी के कारण जेसीबी का बक टूट गया है.


लेकिन वीडियो को गौर से देखने पर सच्चाई कुछ और ही निकल कर आती है, जी हां, जब आप वीडियो को देखेंगे तो आप पाएंगे की जेसीबी का बक टूटा नहीं है बल्कि उसे निकाला गया है. दरअसल, कार को जेसीबी लिफ्ट नहीं कर रही है बल्कि जेसीबी के बक को कार की पीछे वाली डिक्की में लोड किया जा रहा है. जैसे ही जेसीबी का बक कार के अंदर लोड हो जाता है वैसे ही जेसीबी वाला बक को जेसीबी से अलग कर देता है और वो कार में लोड हो जाता है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


देखें वीडियो






यूजर्स के रिएक्शन


वीडियो को lovesutta नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 4.8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 51 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में यूजर्स वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...कार मजबूत नहीं है, जेसीबी ही कमजोर है. एक और यूजर ने लिखा...लेकिन बकेट तो पहले से ही उल्टा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ध्यान से देखो वो कार को लिफ्ट नहीं कर रहे हैं, बल्कि कार में बक को लोड कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: भरी ट्रेन में गाना गाते शख्स का वीडियो हो रहा है वायरल...आप भी हो जाएंगे आवाज के दीवाने