JCB Viral Video: गुजरात के बनासकांठा में एक बड़ी लापरवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें एक पुराने जर्जर पुल को गिराने के दौरान एक बड़ा हादसा होते देखा जा रहा है. जिसमें पुल को तोड़ रही JCB हादसे का शिकार होते देखी जा रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुल को गिराते समय अचानक पुल का वह हिस्सा गिर जाता है, जिस पर JCB खड़ी हुई है. जिसके कारण JCB खुद ही गिर पड़ती है. गनीमत यह रही कि JCB के चालक की जान बच गई.


जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि गुजरात के बनासकांठा में बनास नदी पर बने पुल को तोड़ते समय महज 6 सेकंड में ही उसे गिरा रही JCB हादसे की चपेट में आते ही नीचे गिर पड़ती है. हालांकि इस दौरान किसी भी शख्स की जान नहीं गई, वहीं चमत्कारी रूप से JCB को चला रहा शख्स भी सुरक्षित बच गया. जिसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा.






पुल के साथ गिरी JCB


वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद यह तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. एबीपी न्यूज के फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. जिसे देख यूजर्स दंग रह गए हैं. बताया जा रहा है कि पुल काफी जर्जर हो गया था. जिसे तोड़ने के लिए प्रशासन ने एक ठेकेदार को ठेका दिया हुआ है.


यूजर्स रह गए दंग


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह वीडियो देख यूजर्स दंग रह गए हैं. वहीं खबर लिखे जाने तक वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक लाख 69 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'जिस डाल पर बैठा था उसी को काट रहा है तो यहीं होगा.' एक दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा 'जेसीबी वाले का दिमाग क्या घुटनों में है.'


यह भी पढ़ेंः Video: कबाड़ और खाली बर्तन से ड्रम बजाता दिखा बच्चा,