Viral: खराब नंबर देने पर छात्रों ने टीचर्स को पेड़ से बांधा और फिर कर दी पिटाई, Video देखिए
Viral Jharkhand Video: झारखंड के एक सरकारी में छात्रों को प्रैक्टिकल एग्जाम में कम नंबर मिले तो उन्होंने शिक्षकों को पेड़ से बांध दिया और उनकी पिटाई भी कर दी. आगे वायरल वीडियो देखिए.
Trending Jharkhand Students Video: झारखंड में स्कूल के छात्रों को प्रैक्टिकल में कम नंबर देना शिक्षकों को भारी पड़ गया. यहां दुमका जिले (Dumka) से एक विचित्र घटना सामने आई है जहां गणित के एक टीचर समेत स्कूल के एक क्लर्क को पेड़ से बांधकर छात्रों द्वारा पीटा गया है. ये पिटाई छात्रों ने इसीलिए की क्योंकि उन्हें कथित तौर पर 9वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम में खराब नंबर दिए गए हैं.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से शनिवार 27 अगस्त को हुई नौवीं क्लास की परीक्षा में स्कूल के 32 में से 11 छात्रों को ग्रेड 'DD' मिला है जिसे फेल माना जाता है. खराब मार्क्स मिलने से असंतुष्ट छात्रों ने शिक्षकों को पेड़ से बांधा और फिर उनकी पिटाई भी की. ये घटना सोमवार 29 अगस्त को जिले के गोपीकंदर थाना क्षेत्र के सरकारी अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय में हुई. इस पूरी घटना का छात्रों ने वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो देखें:
क्या है वीडियो में
वायरल वीडियो में शिक्षकों को लाल रस्सी के साथ एक पेड़ से बंधे देखा जा सकता है जो स्कूल यूनिफॉर्म पहने छात्रों से घिरे होते हैं. इन छात्रों में से एक ने एक छड़ी पकड़ रखी है और दूसरा एक छात्र घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा होता है. वायरल वीडियो में एक छात्र को चिल्लाते हुए देखा जा सकता है जो कहता है कि, "मैं इस वीडियो को वायरल करना चाहता हूं...ये लोग सब शामिल थे, पब्लिक को पता होना चाहिए."
क्या हुआ आगे
इस घटना की सूचना मिलने पर अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद शिक्षकों को छोड़ दिया गया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. दुमका के गोपीकंदर गांव के खंड शिक्षा विस्तार अधिकारी ने बताया कि जब अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे तो छात्रों ने शिकायत की कि उन्हें प्रैक्टिकल परीक्षाओं में कम अंक दिए गए और शिक्षकों ने इस बात को एक्सप्लेन भी नहीं किया. फिलहाल मामले की जांच हो जाने के बाद ही उचित कार्रवाई किए जाने की बात अधिकारियों ने कही है.
ये भी पढ़ें:
Viral: ठूंस-ठूंसकर बस में भरे थे स्कूली बच्चे, अचानक सड़क पर गिर गया एक मासूम, देखिए Video
Bareilly में ऑटोरिक्शा के ऊपर बैठकर जाते स्कूली बच्चों का Video वायरल, पुलिस ने लिया एक्शन