RPF Rescue Video: ट्रेन में चढ़ते समय कई बार यात्री सावधानी नहीं रख पाते, जिसकी वजह से उन्हें हादसे का शिकार होना पड़ता है. यात्रियों को ट्रेनों में चढ़ते या उतरते समय बेहद सावधानी बरतनी चाहिए. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद लोग काफी हैरान है. दरअसल, वीडियो में शख्स ट्रेन की चपेट में आने से बच जाता है. कुछ सेकंड के वीडियो में ही एक आरपीएफ महिला कांस्टेबल देवदूत बनकर उभरती है. इस वीडियो को देखकर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. लोगों का ये भी मानना है कि शख्स की किस्मत अच्छी थी, जिसकी वजह से उसकी जान बच गई.


वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश करता है, लेकिन वह लड़खड़ाते हुए नीचे गिर जाता है और ट्रेन की तरह खींचा चला जाता है. इतने में महिला सिपाही वहां पहुंच जाती है और उसकी जान बचा लेती है. ये वीडियो झारखंड का बताया जा रहा है. झारखंड के टाटानगर रेलवे स्टेशन पर एक तेज-तर्रार आरपीएफ कांस्टेबल एस के मीणा ने एक यात्री को प्लेटफार्म और चलती ट्रेन के बीच गिरने से बचाया. जांबाज महिला आरपीएफ कांस्टेबल की हर तरफ खूब तारीफ हो रही है.



आरपीएफ ने ट्वीट किया इस घटना का सीसीटीवी फुटेज

आरपीएफ ने इस घटना का सीसीटीवी फुटेज ट्वीट किया है. इस वीडियो में यात्रियों को चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते देखा जा सकता है. तभी चलती ट्रेन एक आदमी गिर जाता है. आदमी को गिरता देख महिला कांस्टेबल मौके पर तेजी से भागते हुए दिखाई देती है. वह उसे पकड़ लेती है और उसे सुरक्षा के लिए पीछे खीच लेती है. बाद में कांस्टेबल उसका सामान ले जाने में उसकी मदद करता है. सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए आरपीएफ ने  लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. 


ये भी पढ़ें-


बेटी की अपील पर रिटायर हो रहे पिता की किस्मत चमकी, गिफ्ट में मिले इतने करोड़ रुपये