शादी में जीजा-साली के बीच ऐसी हरकत नहीं देखी होगी, सास को भी आना पड़ा बीच में
शादी से जुड़े इस वीडियो में देखने को मिल रहा है कि दूल्हा बारात लेकर आया हुआ है. वहीं सालियां अपने जीजा से कुछ डिमांड रख देती हैं.
![शादी में जीजा-साली के बीच ऐसी हरकत नहीं देखी होगी, सास को भी आना पड़ा बीच में jija sali fun video funny act between Jija and Sali in marriage wedding video viral funny video शादी में जीजा-साली के बीच ऐसी हरकत नहीं देखी होगी, सास को भी आना पड़ा बीच में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/08/5be27beb697a0a041aaada3ea9153cbd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शादियों के सीजन में अक्सर शादी के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो इमोशनल करते हैं तो कुछ वीडियो काफी फनी भी होते हैं. अब एक ऐसा ही शादी से जुड़ा फनी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जीजा साली की नोकझोंक देखने को मिल रही है.
शादी से जुड़े इस वीडियो में देखने को मिल रहा है कि दूल्हा बारात लेकर आया हुआ है. वहीं सालियां अपने जीजा से कुछ डिमांड रख देती हैं. वहीं दूल्हा अब सालियों की डिमांड को पूरा करते हुए कुछ ऐसी बात कह देता है कि हर कोई वहां खड़ा हैरान हो जाता है.
View this post on Instagram
दरअसल, वीडियो में दिखता है कि साली अपने जीजा से शगुन की मांग करती है. इसके बाद दूल्हा भी अपने रंग में आ जाता है और अपने तरीके से जवाब देता है. दूल्हा जो कहता है उसके कारण सभी के चेहरे पर हंसी आ जाती है. दूल्हा कहता है, 'हमारा मन करेगा हम (शगुन) देंगे. हम अपनी सासू मां को देंगे.
मजेदार बात है कि दूल्हे के इतना बोलते ही वहां मौजूद मेहमान हंसने लगते हैं. दूल्हा कहता है- ‘सालियों साइड में हटो. सासू मां आगे आएं.’ इसके बाद जैसे ही सास आगे आती है तो दूल्हा उन्हें शगुन दे देता है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वहीं वीडियो को अब तक 7 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके अलावा लोग इस वीडियो पर काफी फनी कमेंट भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें -
8 डिग्री तापमान और शीतलहर में बिना कपड़ों के बर्फ में 3 घंटे बैठकर इस शख्स ने बनाया रिकॉर्ड
बेटे को बचाने के लिए गुस्सैल सांड से भी भिड़ गया पिता, लेकिन नहीं आने दी बेटे को आंच
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)