पत्नी के साथ बैठकर फोटो खिंचवा रहा था जीजा, साली ने चुपके से आकर कर लिया किस, देखें VIDEO
Viral Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जीजा अपनी होने वाली दुल्हन के साथ बैठा है. वहां कई लोग पहले से मौजूद हैं.
![पत्नी के साथ बैठकर फोटो खिंचवा रहा था जीजा, साली ने चुपके से आकर कर लिया किस, देखें VIDEO Jija Sali kiss video went viral on internet users reacted watch viral kiss video पत्नी के साथ बैठकर फोटो खिंचवा रहा था जीजा, साली ने चुपके से आकर कर लिया किस, देखें VIDEO](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/22/a6eb70ae92fa0c9eb418561fc3696fe81700638306964208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jija Saali Funny Video: जीजा साली का रिश्ता बेहद खास माना जाता है. कई बार दोनों के बीच शरारत भी देखने को मिलती है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साली अपने जीजा को किस करते नजर आ रही है. वहीं, लोगों को यह वीडियो बेहद मजेदार लग रहा है. सोशल मीडिया पर इस फनी मोमेंट का वीडि.खूब शेयर किया जा रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट पर जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जीजा अपनी होने वाली दुल्हन के साथ बैठा है. वहां कई लोग पहले से मौजूद हैं. इसके बाद साली वहां आती है. साली को देखकर जीजा बेहद खुश होता है. वहीं, वह अपने बगल में साली को बैठने के लिए कहता है. साली भी वहां आकर बैठ जाती है. इसके बाद साली अपने जीजा को धीरे से आकर किस कर लेती है. यह देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. सोशल मीडिया पर इस मोमेंट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वहीं, लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. बता दें कि इस वीडियो को सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर शेयर किया गया है. इस पोस्ट को अब तक 14 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई लोग इस शेयर भी कर चुके हैं.
Aadmi ko hamesha “Mool/Asal” se zyaada “Byaaj” achcha lagta hai 🤭😉 pic.twitter.com/jrbliGDvtf
— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) November 22, 2023
वायरल वीडियो पर लोगों ने यूं किया रिएक्ट
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों ने जमकर अपना रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, 'मजेदार वीडियो.' एक और यूजर ने लिखा, 'यही दिन देखना रह गया था.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'ये सब क्या चल रहा है.'
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)